बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशन एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. कंगना रनौत के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनका एक सहयोगी है. उनकी सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस पहली एयरपोर्ट की घेराबंदी कर चुकी हैं. कंगना रनौत मुंबई एयरपोर्ट से सीधा अपने ऑफिस जाएंगी. इस दौरान उनके साथ केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा भी रहेगी. इतना ही करणी सेना और रामदास अठावले की पार्टी रिपबल्किन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ता भी उनकी सुरक्षा के लिए पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.
यहां देखिए कंगना पहुंची मुंबई एयरपोर्ट-
मुंबई पुलिस करणी सेना और आरपीआई कार्यकर्ताओं को मुंबई एयरपोर्ट के आसपास से हटा रही है. बतां दे कि एयरपोर्ट के हर गेट पर कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम है. इसके साथ ही पुलिस योजना बना रही है कि कंगना को कौन-से गेट से एयरपोर्ट के बाहर निकालें. कंगना रनौत के कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से सीधा उनके ऑफिस जाने की संभावना है. वह वहां अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के साथ मिलकर बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ का जायजा ले सकती हैं. कंगना ने अपने एक ट्वीट के जरिए पहले ही कह दिया था कि उनके ऑफिस में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ. इसे लेकर उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया.
गुरुवार को होगी दोबारा सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने पर रोक लगा दी है. यह रोक कल दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है. कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही कल यानि गुरुवार को इस पर दोबारा सुनवाई करने के लिए कहा है.
कंगना रनौत को वाई सुरक्षा
इससे पहले केंद्र सरकार ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. ये सुरक्षा उनके साथ बनी हुई है. कंगना आज सुबह अपने मंडी स्थित अपने घर से निकली और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची. यह सुरक्षा उनके साथ मुंबई एयरपोर्ट से उनके मुंबई रहने तक रहेगी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण तोड़ने पर रोक, उठाए BMC की कार्रवाई पर सवाल