Ram Gopal Varma On Emergency: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में हिंदी सिनेमा जगत के फेमस डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने इस फिल्म में कंगना रनौत के इंदिरा गांधी किरदार को लेकर तारीफ की. साथ ही निर्देशक ने पूर्व प्रधानमंत्री का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो साझा कर कंगना की तुलना भी की थी. ऐसे में कंगना रनौत की तरफ से इस मामले पर जवाब आया है. 


कंगना ने रामगोपाल वर्मा को बोला थैंक्यू


गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में रामगोपाल वर्मा ने साल 1984 के इंदिरा गांधी के एक इंटरव्यू को साझा किया और लिखा है कि- ''इस वीडियो को देखने के बाद ये विश्वास करना मुश्किल है कि इंदिरा गांधी कंगना रनौत की तरह एक्टिंग कर रही हैं.'' इस बीच अब कंगना रनौत ने रामगोपाल वर्मा के इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में शेयर करते हुए कहा है कि ''आपका बहुत आभार सर, मैंने इसी कारण इमरजेंसी में इस रोल के लिए खुद को कास्ट किया है. ''




इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना


इमरजेंसी (Emergency) फिल्म की कहानी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासनकाल में 1975-77 में लगी इमरजेंसी के ऊपर आधारित है. फिल्म को खुद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) डायरेक्टर कर रही हैं. इसके अलावा इंदिरा गांधी के किरदार में भी वह खुद नजर आएंगी. कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. कंगना की इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) जेपी नारायण का रोल निभा रहे हैं. 


Shehnaaz Gill Tweet: शहनाज गिल ने ट्वीट करके फैंस को किया परेशान, फिर इस तरह उड़ाया मजाक


Ranbir Kapoor को है इस चीज का बेहद शौक, बताया अपने बच्चों को भी बनाएंगे इसका शौकीन