Kangana Ranaut On Nawazuddin Siddiqui : बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर का अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ विवाद चल रहा है. आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन सबके बीच अब एक्टर ने पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. जिस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है.


बता दें कि पिछले कई दिनों से नवाजुद्दीन की पत्नी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर एक्टर पर तमाम आरोप लगा रही हैं और नवाज के वर्सोवा बंगले में रहने के दौरान होने वाली प्रॉब्लम्स को भी शेयर कर रही हैं. आलिया ने हाल ही में नवाज के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज कराया था और फिर बच्चों सहित घर से बाहर निकाले जाने की वीडियो भी शेयर की थी. उसके बाद नवाज ने अपना स्टेटमेंट शेयर कर इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.






कंगना ने नवाज के बयान पर किया रिएक्ट
वहीं कंगना रनौत ने नवाज के इस बयान पर अपनी रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने नवाज की स्टेटमेंट को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत जरूरत थी नवाजुद्दीन सिद्दीकी साब... खामोशी हमें हमेशा शांति नहीं देती... मुझे खुशी है कि आपने यह बयान जारी किया.'


 






नवाजुद्दीन ने पत्नी आलिया से विवाद पर तोड़ी चुप्पी
नवाजुद्दीन ने अपने बयान में कहा, "मेरी चुप्पी के कारण मुझे हर जगह एक बुरा आदमी कहा जाता है. मैं इसलिए चुप हूं क्योंकि यह सब तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पढ़ा जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रेस और लोगों का एक ग्रुप वास्तव में एक तरफा और छेड़छाड़ के वीडियो के आधार पर मेरे कैरेक्टर असेसिनेशन को एंजॉय कर रहा है. कुछ पॉइंट हैं. मैं जाहिर करना चाहता हूं, सबसे पहले  मैं और आलिया कई सालों से एक साथ नहीं रहते. हम पहले से ही तलाकशुदा हैं लेकिन हमारे बीच एक समझ जरूर थी केवल हमारे बच्चों के लिए. क्या कोई जानता है मेरे बच्चे भारत में क्यों हैं और 45 दिनों से स्कूल नहीं जा रहे हैं  जिसमें स्कूल मुझे हर रोज लेटर भेज रहा है कि यह बहुत लंबी अनुपस्थिति है.  मेरे बच्चों को पिछले 45 दिनों से बंधक बना लिया गया है और दुबई में अपनी स्कूलिंग मिस कर रहे हैं.”


नवाज अपनी पत्नी आलिया को हर महीने देते हैं 10 लाख रुपये
नवाज ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि वह आलिया को हर महीने 10 लाख रुपये देते थे और वह सिर्फ उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही हैं. उन्होंने कहा, "औसतन उन्हें पिछले 2 सालों से लगभग 10 लाख प्रति माह और मेरे बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले 5 से 7 लाख रुपये प्रति माह का भुगतान किया गया है,  जिसमें स्कूल की फीस, मेडिकल, ट्रैवल और दूसरे खर्चे शामिल नहीं हैं. "


नवाजुद्दीन सिद्दीकी वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाज जल्द 'हड्डी' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह एक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा नवाज  सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित भूमि पेडनेकर के साथ 'अफवाह' में भी दिखाई देंगे.


ये भी पढ़े:-Selfiee Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘सेल्फी’ का गेम हुआ ओवर, अक्षय कुमार की फिल्म ने 11वें दिन महज इतने कमाए