Kangana Ranaut Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के 'मंडी' से उम्मीदवार बनाया है. इस खबर के बाद से ही कंगना सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उन्होंने टाइम्स नाउ को एक बड़ा इंटरव्यू दिया है जो काफी चर्चा में है. कंगना ने खुद इस बात की जानकारी दी कि उनका वो इंटरव्यू जरूर देखा जाए. कंगना ने उस इंटरव्यू में उर्मिला मातोंडकर और सनी लियोनी का जिक्र क्यों किया?


अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि आखिर पॉलिटिकल इंटरव्यू में उर्मिला और सनी का नाम लेने का क्या मतलब है? या फिर इनकी तुलना भी क्यों करनी है तो चलिए बताते हैं कंगना ने उस इंटरव्यू में ऐसा क्या कहा है?


कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को लेकर क्या कहा?


इंटरव्यू में जब कंगना रनौत से पूछा गया कि कुछ लोगों का कहना है कि आपने पास्ट में उर्मिला मातोंडकर पर अभद्र टिप्पणी की थी तो अगर आपके ऊपर हो रही तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए. इस पर कंगना ने कहा, 'मुझे बताइए जो मैंने उनको लेकर अगर कुछ कहा भी है तो इसपर कोई ऑब्जेक्शन उन्हें होना चाहिए था? नहीं, बिल्कुल ऑब्जेक्शन नहीं होना चाहिए था. देखिए वो जो शब्द है सामाजिक तौर पर उसे एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता है.'


कंगना ने आगे कहा, 'लेकिन हमारे देश में जितना उन स्टार्स को सम्मान मिलता है उतना सम्मान पूरी दुनिया में नहीं मिलता, पूछिए सनी लियोनी से. मैं बस इतना कहना चाह रही हूं कि उस समय मुझसे पूछा गया था कि उर्मिला जी कह रही हैं कि इसको (कंगना) को किस आधार पर बीजेपी ने टिकट दे दी ये उनका सवाल था. देखिए मैं ये मानती हूं कि आर्ट के भी कई रूप होते हैं. कोई अलग तरह का रोल करता है कोई अलग तरह का करता है लेकिन कुछ किरदार हर कोई नहीं कर सकता है.'






आइटम नंबर करने पर क्या बोलीं कंगना रनौत?


इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना ने कहा, 'अब मुझे देखिए मैंने कभी आइटम नंबर नहीं किया है. मैंने उन चीजों को मेनटेन रखा. तो जो मैं कहती हूं, जो करती हूं उसको फिल्मोग्राफी से अलग रखती हूं. आप डिजर्व करती हो किसी पार्टी के लिए तो मैं क्यों नहीं करती हूं. मुझे लगता है कि क्यों उन स्टार्स को सामाजिक तौर पर एक्सेप्ट नहीं किया जाता, उन्हें गलत काम वालों की तरह क्यों देखा जाता है. जब ये लोग तंदूरी मुर्गी, शीला की जवानी जैसे नामों से खुश हैं तो उस शब्द को क्यों स्वीकार नहीं करते हैं. उन्हें इसपर शेम महसूस नहीं करना चाहिए, मेरा इरादा उनकी बेइज्जती करने का नहीं था.'


कंगना रनौत को राजनीति की प्रेरणा कहां से मिली?


कंगना रनौत ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उनके दादा जी सरजू सिंह रनौत ने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि सरजू सिंह रनौत कांग्रेस के नेता थे और उनके गांव में बिजली लाने वाले उनके दादाजी ही थे. कंगना रनौत के मुताबिक, उन्होंने अपने दादाजी से जनसेवा का भाव सीखा है. वो चाहती हैं किं अपने दादाजी की तरह वो भी दूसरों की सेवा और भला करें.


यह भी पढ़ें: बहुत ही खौफनाक है 'मॉन्स्टर यूनिवर्स', दैत्यों के अद्भुत संसार वाली ये फिल्में OTT पर आज ही निपटा लें