#MeToo: अध्ययन सुमन ने सुनाई अपनी आपबीती, कंगना रनौत बोलीं- उम्मीद है उन्हें न्याय मिलेगा
एक तरफ कंगना ने मीटू मूवमेंट की सराहना करते हुए विकास बहल पर काफी सारी आरोप लगाए थे. वहीं अब कंगना पर ही कुछ आरोप लगते दिख रहे हैं.
नई दिल्ली: बी टाउन में इन दिनों #MeToo सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक बना हुआ है. इसी बीच अभिनेता अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत के लेकर सोशल मीडिया पर एक एक कर कई सारे ट्वीट किए हैं. अध्ययन सुमन ने कंगना की ओर इशारा करते हुए अपनी आपबीती सुनाई है. एक तरफ कंगना ने मीटू मूवमेंट की सराहना करते हुए विकास बहल पर काफी सारी आरोप लगाए थे. वहीं अब कंगना पर ही कुछ आरोप लगते दिख रहे हैं.
अध्ययन ने ट्वीट करते हुए लिखा है- "बहुत सारे लोग मुझसे मेरी मीटू स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं. क्षमा चाहता हूं. जब दो साल पहले ये किया तो मुझे शर्मिंदगी और अपमान मिला. मेरे माता-पिता जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उन पर नेशनल टीवी पर अश्लील कमेंट किए गए."
A lot of people asking me to share my #metoo story..iam sorry but when I did that 2 years ago I was shamed and humiliated...my parents whom I love the most had to listen to some obscene things on National tv ..I was clearly told that a guy with a failed career doesn’t
— adhyayen suman (@AdhyayanSsuman) 12 अक्तूबर 2018
अध्ययन ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, "आपको अपने दर्द और बुरे अनुभव को साझा करने का अधिकार है. जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया. मुझे खुशी है कि ये पल उन्हें मौका दे रहा है, जिनके साथ ये हुआ है."
Have the right to share his pain full and dark experience.The handful of people who supported me I thank you all from the bottom of my heart. And I am happy that at lest this moment is giving a chance to all the people who have had to #MeToo
— adhyayen suman (@AdhyayanSsuman) 12 अक्तूबर 2018
अध्ययन के इन ट्वीट के बारे में कंगना से एक इंटरव्यू में पूछा गया. इस पर कंगना का रिएक्शन भी काफी दिलचस्प था. कंगना पहले तो देर तक हंसती रही. इसके बाद उन्होंने कहा- "मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा." साथ ही कंगना से इस इंटरव्यू में विकास बहल की एक्स वाइफ के साथ हुए विवाद पर सवाल किया गया. इस पर कंगना ने कहा, "ये समय लड़कियों के आपस में लड़ने का नहीं है, बल्कि गलत के खिलाफ खड़े होने का है. हर किसी का अलग अनुभव है. हो सकता है विकास बहल की पत्नी ऋचा दुबे का अनुभव अलग हो. "
कंगना ने कहा, "ये बहुत अच्छा हो रहा है कि जिनके खिलाफ आरोप लग रहे हैं, उनसे काम छीना जा रहा है, नहीं तो ये लोग बहुत ही बेशर्म हैं. इनको ऐसे शर्म नहीं आएगी. "