बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को बीएमसी ने बुधवार को गिरा दिया. इसके बाद बीएमसी, शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार की काफी आलोचना हो रही है. लोग इस कार्रवाई को बदले की भावना के आधार पर देख रहे हैं. वहीं कंगना रनौत भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर काफी अक्रामक है. इतना ही नहीं, इस मामले में बॉलीवुड कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर निशाना साध रही हैं.
कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार को एक बार फिर चुनौती दी. उन्होंने कहा कि उन पर पीठ पीछे से वार किया गया. अब वह मुंबई में हैं. सामने आकर वार करो. नोटिस दो. उन्होंने ट्वीट में लिखा," मैं अपनी मुंबई में हूँ, अपने घर में हूँ मुझपे वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ़्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है. मेरे दुश्मनों में ये जानकर अच्छा लगा, बहुत लोग मुझे पहुँचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूँ."
यहां देखिए कंगना का ट्वीट-
अवार्डवापसी गैंग्स और फैंसी नारीवाद पर निशाना
इसके अलावा कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर नारीवाद, कैंडल मार्च करने वाले और अवार्ड वापसी सेलेब्स पर भी निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा," कोर्ट ने महाराष्ट्र में कानून और व्यावस्था की खुली हत्या के बारे क्या कहा इस पर फैंसी नारीवाद, बुल्लीवुड एक्टिविस्ट, कैंडल मार्च ग्रुप और अवार्ड वापसी गैंग्स ने कोई कमेंट्स नहीं किया. बहुत अच्छा, मुझे हमेशा सही साबित करने के लिए धन्यवाद. आप सभी इसी लायक है, जो मैं हमेशा कहती हूं."
करण जौहर और उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती
कंगना एक और ट्वीट में उद्धव ठाकरे और करण जौहर को खुली चुनौती दी. उन्होंने लिखा,"उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरे काम करने की जगह तोड़ी है. अब आओ मेरा घर तोड़ो, उसके बाद मेरा चेहरा और शरीर तोड़ना. मैं चाहती हूं कि दुनिया स्पष्ट रूप से देखे कि आप वैसे भी क्या करते हैं, चाहे मैं जीऊं या मर जाऊं, मैं आपको बेनकाब करूंगी.
कंगना का ऑफिस ढहाए जाने की हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की निंदा