सलमान जिनको खटकते है वो नफरत ही करेंगे, तीनों खान्स को डायरेक्टर करने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा जवाब
Kangana Ranaut On Salman Aamir And Shah Rukh Khan: कंगना रनौत से आमिर, सलमान और शाहरुख खान को डायरेक्टर करने को लेकर सवाल किया गया. इसका एक्ट्रेस ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया.
![सलमान जिनको खटकते है वो नफरत ही करेंगे, तीनों खान्स को डायरेक्टर करने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा जवाब Kangana Ranaut Reaction On Directing 3 Khans of bollywood Salman Khan Shahrukh Khan Aamir Khan सलमान जिनको खटकते है वो नफरत ही करेंगे, तीनों खान्स को डायरेक्टर करने के सवाल पर कंगना ने दिया ऐसा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/e10779de49f27672129a4b8f6667cc6317236292646381064_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Salman Aamir And Shah Rukh Khan: एक्ट्रेस से सांसद बन चुकी कंगना रनौत सांसद बनने के बाद अपनी पहली फिल्म के लिए तैयार हैं. कंगना रनौत की राजनीति में एंट्री के बाद पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि ये फिल्म एक दिग्गज पॉलिटिशयन के जीवन पर ही बेस्ड है. कंगना की अपकमिंग फिल्म है 'इमरजेंसी'. 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. 'इमरजेंसी' का डायरेक्शन भी कंगना ने ही किया है.
कंगना की इस फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म था. बुधवार, 14 अगस्त को इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कंगना से मीडिया ने कई तरह के सवाल किए. इस दौरान एक्ट्रेस से बॉलीवुड के तीनों खान, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खाना को डायरेक्टर करने को लेकर भी सवाल किया. जिसका एक्ट्रेस ने शानदार जवाब दिया.
तीनों खान को डायरेक्टर करने के सवाल पर क्या बोलीं कंगना?
View this post on Instagram
कंगना से अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूछा गया था कि, 'आप डायरेक्शन में उतर गई हैं. कभी तीनों खान्स- सलमान, आमिर, शाहरुख खान को डायरेक्ट करने का मौका मिला तो करेंगी?' जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, 'हां, मौका मिले तो मैं उन्हें डायरेक्ट करना चाहूंगी. मैं उनका टैलेंटेड साइड शो करना चाहूंगी. एक्टिंग कराना चाहूंगी. मुझे लगता है कि वो लोग बहुत टैलेंटेड हैं. वो मास को इंगेज करते है. उनके अंदर आर्टिस्टिक साइड भी है जिसे अब तक एक्सप्लोर नहीं किया गया है. इरफान खान मेरे फेवरेट खान हैं.'
इसके अलावा कंगना से सलमान खान को लेकर भी सवाल किया गया. एक्ट्रेस और भाजपा सांसद से पूछा कि, 'क्या लोग आपको मिस अंडरस्टूड करते हैं? आप सलमान खान से भी क्लोज हैं, उनके साथ भी ऐसा ही है, लोग उन्हें मिस अंडरस्टूड करते हैं? क्या कहना चाहेंगी?'
Exclusive #KanganaRanaut On Megastar #SalmanKhan at #Emergency trailer launch.#SalmanKhan ko dekhiye Kitne fan following hai unki Log Kitna pyar karte He unko. He is currently the most loved Megastar in India.
— Jαγᥫᩣ (@Salmanic_Jay) August 14, 2024
pic.twitter.com/SvKDWrr5Ne
कंगना ने कहा कि, 'ऐसा नहीं है, सलमान को देखिए कितनी फैन फॉलोइंग है. कितना प्यार करते हैं लोग उन्हें देश में. जिन लोगों को प्यार है उन्हें है. जिन लोगों को खटकते हैं वो नफरत करेंगे ना. आप जनता को देखिए. मैं किससे शिकायत करुंगी. नेता के तौर पर मुझे हर जगह मुझे प्यार मिलता है. अपोजिशन के लोग इतना प्यार करते हैं. लोग कहते हैं आप हमारी भी हिरोइन हैं. मंडी का इलेक्शन जीता वहां प्यार मिला. इंडस्ट्री में एक सर्किट हैं, उन लोगों को तो मैं खटकूंगी ही. उन्हें लगता है कि ऐसी जगह उनका कोई होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने इस सुपरस्टार पर कसा तंज, बोले- सलीम-जावेद से क्रांति का क्रेडिट छीन लिया था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)