Karan Johar ने कंगना रनौत को काम न देने की कही थी बात, वायरल हो रही वीडियो पर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो क्लिप शेयर कर करण जौहर पर निशाना साधा है. इस वीडियो में करण जौहर कंगना को काम ना देने की बात करते नजर आ रहे हैं.
![Karan Johar ने कंगना रनौत को काम न देने की कही थी बात, वायरल हो रही वीडियो पर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब Kangana Ranaut Reaction on Karan Johar old video of not giving her work Karan Johar ने कंगना रनौत को काम न देने की कही थी बात, वायरल हो रही वीडियो पर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/2bb46396776a2c4d260245fe115122f21681531827145209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Karan Johar: अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड पर निशाना साधती रही हैं. वे अक्सर बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर पर तंज कसती रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने करण जौहर के एक पुराने इंटरव्यू को लेकर एक बार फिर उन पर निशाना साधा है. कंगना ने फिल्म मेकर का एक इंटरव्यू क्लिप शेयर किया है जिसमें करण जौहर कंगना को काम नहीं देने के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते हैं.
करण ने कंगना को काम ना देने की बात की थी
कंगना द्वारा शेयर की गई करण जौहर की पुरानी वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रही है. क्लिप में करण कहते सुने जा सकते हैं , "जब वह (कंगना) 'मूवी माफिया' कहती हैं तो उनका क्या मतलब होता है क्योंकि उन्हें क्या लगता है कि हम क्या कर रहे हैं. बैठे हैं और उन्हें काम नहीं दे रहे हैं? क्या यही हमे माफिया बनाता है? नहीं, हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं. मैं ऐसा इसलिए करता हूं क्योंकि शायद मुझे उसके साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. "
कंगना ने करण पर मजाक उड़ाने का लगाया था आरोप
अपने एक पिछले मीडिया इंटरैक्शन के दौरान एक्ट्रेस ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा, “कैसे करण ने IIFA के मंच पर मेरा मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि मैं कैसे बेरोजगार हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूँ? मेरा मतलब है कि मेरी प्रतिभा को देखो और अपनी फिल्मों को देखो, मेरा मतलब वास्तव में है?"
कंगना ने एडिटिड वीडियो इंस्टा पर की शेयर
एक्ट्रेस के फैन पेज ने इन दो क्लिप एक एडिटिड वीडियो शेयर किया और लिखा, "माफिया जौहर कंगना के एपिक जवाब का इंतजार करें." इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी हैंडल पर शेयर करते हुए कंगना ने आगे लिखा, "चाचा चौधरी इन तुच्छ विस्फोटों के लिए थैंक्यू जब मैं खुद को एक फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर के रूप में इस्टैब्लिश कर लूंगी तो मैं इन्हें आपके चेहरे पर मलूंगी."
View this post on Instagram
कंगना ने करण जौहर पर धमकाने का लगाया था आरोप
पिछले हफ्ते कंगना ने एक और पोस्ट शेयर कर करण जौहर पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. बाद में हिंदी में एक शायरी शेयर करने कंगना ने उनका मज़ाक उड़ाया और लिखा, “एक वक़्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे अपमान और धमकाने वाला था क्योंकि मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकती थी. आज इनकी हिंदी देखकर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधरी है आगे आगे देखो होता है क्या है."
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी ने Priyanka Chopra को किया ट्रोल, इस वजह से नॉलिज सुधारने का दिया ज्ञान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)