National Film Awards For MP: हाल ही में नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (68th National Film Awards) के घोषणा कार्यक्रम समापन हुआ था. इस दौरान हिंदी फिल्म जगत के साथ तमिल सिनेमा का भी दबदबा देखने को मिला. इसके अलावा इस नेशनल फिल्म अवॉर्ड में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हाथों 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' का खिताब लगा है. ऐसे में अब इस मामले में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना रिएक्शन दिया है.
मध्य प्रदेश को लेकर कंगना ने कही ये बात
गौरतलब है कि कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. फिर चाहें वो बात किसी के खिलाफ हो या फिर किसी के समर्थन में हो. कंगना दोनों की मामलों में अपनी प्रतिक्रिया खुलकर रखती हैं. इस बीच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के तहत मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड जीतने पर कंगना रनौत ने खुशी जताई है. जिसके आधार पर एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कंगना ने मध्य प्रदेश के मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट का स्क्रीन शॉट रखते हुए लिखा है कि ''सिर्फ मोस्ट फिल्म फ्रेंडली के अलावा मोस्ट फिल्म शूटिंग और सुदंर स्टेट, पिछले साल मैंने यहां दो फिल्में शूट की थीं.''
कंगना भी जीत चुकी हैं नेशनल अवॉर्ड
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम बॉलीवुड की चुनिंदा सेल्फ मेड एक्ट्रेस में शामिल है. कंगना ने बीते सालों में अपने दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं खुद कंगना भी नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards) को अपने नाम कर चुकी हैं. दरअसल 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है.
KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात