मुंबई: 7 साल पहले निर्भया के साथ हुए बलात्कार और उसके हत्या के मामले में बाकी बचे चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाए जाने को लेकर कंगना रनौत ने बात की. इस मामले से संबंधित एक सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने आज कहा कि बलात्कार के इन सभी आरोपियों को सरेआम चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए. कंगना ने कहा कि ऐसा करने से समाज में एक एक मिसाल कायम होगी और लोग इस तरह का अपराध करने से डरेंगे. कंगना ने कहा, "तभी लोगों को इस बात का एहसास होगा कि रेप क्या होता है और उसकी सजा क्या होती है."


कंगना रनौत ने निर्भया के एक दोषी को नाबालिग होने‌ के चलते कम सजा देकर छोड़ देने पर भी अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "जो बंदा रेप करने के काबिल होता है, उसे समाज किस मानक के तहत नाबालिग समझता है? जो शख्स रेप कर सकता है, रीप्रोड्यूस कर सकता है, उसे नाबालिग समझा ही नहीं जाना चाहिए."


VIDEO: CAA को लेकर भिड़े दो दिग्गज, नसीरुद्दीन शाह को अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब


कंगना ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह द्वारा निर्भया की मां से निर्भया के दोषियों को माफ कर देने और फांसी की मांग नहीं करने पर भी अपनी नाराजगी जताई. कंगमा ने कहा कि ऐसी औरत को चारों दोषियों के साथ जेल में कुछ दिनों के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए और उनके साथ ऐसा किये जाने की जरूरत है.


कंगना यहीं नहीं थमीं. उन्होंने इंदिरा जयसिंह पर अपनी भड़ास निकालते हुए आगे कहा, "जाने कैसी कैसी औरतें होती हैं, जिन्हें बहुत दया आती हैं (ऐसे बलात्कारियों पर). ऐसी ही औरतों‌ की कोख से निकलते हैं ऐसे वहशी-दरिंदे. ये भी इसी तरह की कोख से निकले हैं,‌ जिनकी सोच ऐसी होती है. जिनको हमदर्दी होती है, प्यार आता है इनपर... वहशियों पर... खूनियों पर."


52 साल की एक्ट्रेस पामेला ने रचाई पांचवी शादी, 72 साल के इस शख्स को बनाया जीवनसाथी


कंगना रनौत नहीं अपनी यह राय इसी शुक्रवार को रिलीज होने जा‌ रही अपनी फिल्म 'पंगा' के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान रखी. इस मौके पर कंगना‌ के अलावा में रिचा चड्ढा, नीना‌ गुप्ता, जस्सी गिल और फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी भी मौजूद थीं.


शाहरुख खान से फैन ने पूछा- 'मन्नत' में एक कमरे का किराया, किंग खान ने दिया ये जवाब