Kangana Ranaut Reaction On Heeraben Modi Death: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का आज सुबह यानी 30 दिंसबर को निधन हो गया है. मगंलवार को हीरा बा को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां शुक्रवार को पीएम मोदी की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी के देहांत पर हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शोक जताया है.
पीएम मोदी की मां के निधन पर सामने आया कंगना का रिएक्शन
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबने मोदी के निधन को लेकर कंगना रनौत ने तड़के सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रिएक्शन दिया है. इस दौरान कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पीएम मोदी और उनकी मां हीरा बा की तस्वीर को रखा है. जिस पर कंगना ने लिखा है कि- ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति. इस तरह से कंगना रनौत ने हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताया है.
कंगना के अलावा इंडस्ट्री में तमाम ऐसे सेलेब्स भी रहेंगे जो पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए नजर आएंगे. 100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. ऐसे में देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है.
इस फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
इस साल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक्शन पैकेज फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी. हालांकि कंगना की फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में आने वाले समय में कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाती हुई नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर काम कर रही हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' में कगंना देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं और इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें - Hardik Pandya ने 'रॉकी भाई' के साथ शेयर कीं फोटोज, कैप्शन में क्यों लिखा केजीएफ 3?