Kangana Ranaut Slapped By CISF Guard Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF महिला गार्ड ने थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने मामले पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए पूरा मामला बताया है और बताया है कि वे सुरक्षित हैं.


कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है और पूरी आपबीती सुनाई है. एक्ट्रेस ने कहा- 'नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं, मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतकों के भी. सबसे पहले तो मैं सुरक्षित हूं, बिल्कुल ठीक हूं. आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ.'






'चेहरे पर हिट किया और गालियां देने लगी'
कंगना ने आगे कहा- 'मैं सिक्योरिटी चेक के साथ जैसे ही निकली तो जो दूसरे केबिन में महिला थी, सुरक्षा कर्मचारी थी CISF की मैं उनके क्रॉस करने का इंतजार कर रही थी और उसने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और गालियां देने लगी. जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं. मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए.'


सस्पेंड हुई CISF गार्ड कुलविंदर कौर
कंगना रनौत को जिस CISF गार्ड ने थप्पड़ मारा है उसका नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. कंगना रनौत जो मंडी से दिल्ली आ रही थीं उन्होंने राजधानी पहुंचकर सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनीयर अफसरों से इस मामले पर बात की. इसके बाद कुलविंदर कौर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया था और अब डीजी सीआईएसएफ ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. 






CISF गार्ड ने बताई कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की वजह?
एएनआई के मुताबिक कुलविंदर कौर ने मामले पर कहा- 'कंगना रनौत ने बयान दिया था कि किसान 100 रुपए के लिए वहां (किसान आंदोलन में) बैठे हैं. क्या वो वहां जाकर बैठेंगी? जब कंगना ने यह बयान दिया था उस समय मेरी मां वहां बैठी थीं.'


ये भी पढ़ें: सांसद बनते ही कंगना रनौत को किसने मारा थप्पड़? चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा