FIR दर्ज होने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर लिखा- मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने और अपनी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में डालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अपने रिएक्शन वाले ट्वीट को आमिर खान को भी टैग किया है.
![FIR दर्ज होने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर लिखा- मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है Kangana Ranaut reaction over fir against her and sister rangoli chandel FIR दर्ज होने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर लिखा- मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23161739/Kagana-Ranaut-Fir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार को मुंबई के एक वकील ने आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है. वकील ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक स्थानीय कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ ट्वीट किया था, जिसपर कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईर दर्ज करने का आदेश दिया था. मुंबई पुलिस ने इसे लेकर समन जारी कर दिया है. कंगना रनौत कुछ मिनट पहले ही इसे लेकर एक ट्ववीट किया है.
कंगना रनौत ट्वीट कर बताया कि उन्हें जेल भेजने की कोशिश की जा रही है. देश में बढ़ रही इंटॉलरेंस पर भी उन्होंने सवाल उठाया है और आमिर खान को टैग किया. उन्होंने लिखा," जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था, मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरेन्स गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं, उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में?"
यहां देखिए कंगना रनौत का ट्वीट-
कोर्ट के आदेश पर एफआईआर बता दें कि कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने समन जारी कर दिया है और अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों के खिलाफ बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक और शिकायत दर्ज की गई है. अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज हुई शिकायत में वकील काशिफ खान देशमुख ने कंगना पर देशद्रोह और दो धार्मिक समुदाय के बीच अपने ट्वीट के जरिए मतभेद पैदा करने का आरोप लगाया है. कंगना पर ज्यूडिसरी का मजाक उड़ाने का आरोप वकील ने शिकायत में कहा है कि कंगना रनौत ने भारत के विभिन्न समुदाय, कानून के इस देश और आधिकारिक सरकारी निकायों का अपमानित किया है और यहां तक कि न्याय व्यवस्था का भी मजाक उड़ाया है. इसके बाद बांद्रा कोर्ट ने आद पुलिस को आदेश दिया है कि कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. कंगना ने कोर्ट के इस फैसले पर पप्पू सेना का इस्तेमाल किया था. इस मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी. ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी में एक और FIR, राजद्रोह और ज्यूडिसरी का मजाक बनाने का आरोप ऋतिक की मां पिंकी रोशन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया ऐसा पोस्ट, यूजर्स बोले कंगना पर निशाना! मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड-जैसे रानी लक्ष्मीबाई का क़िला तोड़ा था मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह केलिए जेल में डाला गया था मुझे भी जेल भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है, इंटॉलरन्स गँग से जाके कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में? @aamir_khan
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 23, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)