Kangana Ranaut On Thalaivii Distributor: बी टाउन की सुपस्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए कंगना का नाम काफी जाना जाता है. मौजूदा समय में कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' चर्चा में बनी हुई है. खबर है कि थलाइवी (Thalaivii) की डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी ने मेकर्स से नुकसान की भरपाई का रिफंड मांगा है. अब इस मामले को लेकर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी राय रखी है. 


कंगना ने रखी अपनी राय


दरअसल बुधवार की ई टाइम्स की खबर में ये बताया गया कि थलाइवी की डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी जी ने फिल्म के फ्लॉप होने के कारण नुकसान की भरपाई के लिए प्रोड्यूसर्स ने 6 करोड़ रुपये वापसी की मांग की. अब इस मामले को लेकर कंगना रनौत की ओर प्रतिक्रिया आने तो बनती थी. इस मामले को लेकर को कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल में एक न्यूज वेब साइट की खबर पर स्क्रीन शॉट शेयर कर अपनी बात  लिखी है. कंगना के मुताबिक- 'फिल्म माफिया की ओर से ये फेक प्रोपेगेंडा फैलाया गया है. मैंने अपनी आने वाली फिल्म इमजरेंजी (Emergency) के राइट्स भी जी स्टूडियो के बेचे हैं.


वहीं फिल्म थलाइवी ने अपनी रिकवरी रिलीज से काफी समय पहले ही कर ली थी. जबकि फिल्म को रिलीज को दो साल से ज्यादा वक्त बीत गया है.' कुल मिलाकर कंगना ने थलाइवी की डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी के रिफंड मांगने की खबर को फेक बताया है. 




फ्लॉप रही कंगना की थलाइवी


बात करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' के बारे में तो इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जयललिता की भूमिका अदा की था. हालांकि इस फिल्म में कंगना रनौत ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी की ध्यान खींचा था. लेकिन 'थलाइवी' (Thalaivii) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. मालूम हो कि आने वाली समय में कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. 


यह भी पढ़ें- Bawaal Release Date: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट