'अमिताभ बच्चन के बाद किसी को...' वाले बयान पर कंगना रनौत ने फिर किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैं अब भी वही कहूंगी'
Kangana Ranaut On Amitabh Bachchan Statement: कगंना रनौत ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर अमिताभ बच्चन के बाद किसी की इज्जत की जाती है तो वो कंगना हैं. अब एक्ट्रेस ने उस मामले पर रिएक्ट किया है.
Kangana Ranaut On Amitabh Bachchan Statement: कंगना रनौत राजनीति में कदम रखते ही हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सांसद बन गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने उस बयान को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर अमिताभ बच्चन के बाद किसी की इज्जत की जाती है तो वो कंगना हैं.
द हिमाचली पॉडकास्ट पर बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- 'हर किसी की सोच से अलग जिंदगी में कुछ भी नया करने की मेरी सोच कभी भी किसी कड़वाहट, नेगेटिविटी से नहीं आई है. यहां तक कि जब मैंने कहा कि अमिताभ बच्चन के बाद, अगर किसी को सबसे ज्यादा इज्जत मिलती है तो वो मैं हूं और मैं अब भी मैं उस पर कायम हूं.'
'ये एक पर्सनल अटैक जैसा लगा...'
कंगना रनौत ने साल 2020 में अपना घर तोड़े जाने वाले मामले को याद किया. उन्होंने कहा- 'मुझे काफी अपमानित महसूस हुआ, ऐसा लगा जैसे मुझ पर बहुत हिंसा की गई. एक घर आपका ही विस्तार है, लेकिन मेरा वायलेंस से तोड़ दिया गया, उस समय ये एक पर्सनल अटैक जैसा लगा.'
कंगना ने आगे कहा- 'उस घटना को लेकर मेरा कहना ये था कि महाराष्ट्र में कितने लोगों ने मेरा सपोर्ट किया और भारत ने किस हद तक मेरा सपोर्ट किया. हर कोई शिव सेना की घटना को जानता है और लोगों ने मुझे बताया है कि उस घटना की भी एक फैन फॉलोविंग है.'
क्या था मामला?
बता दें कि साल 2020 में कंगना रनौत के एक घर को गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन कहकर बीएमसी ने तोड़ दिया था. कहा जा रहा था कि शिवसेना से कंगना के क्लैश के चलते ऐसा किया गया. वहीं एक्ट्रेस ने इस मामले में हर्जाने के तौर पर 2 करोड़ रुपए की डिमांड की थी.
ये भी पढ़ें: जुनैद खान की फिल्म 'महाराज' की रिलीज डेट टली, जानें ऐसा क्या है फिल्म में जो हुई विवाद का शिकार?