(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कंगना रनौत ने दिया PM मोदी और मेलोनी के सेल्फी वीडियो पर ऐसा रिएक्शन, कहा- इस बात में कोई शक नहीं है कि...'
Kangana Ranaut On PM Modi And Giorgia Meloni: पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के सेल्फी वीडियो पर कंगना रनौत ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है.
Kangana Ranaut On PM Modi And Giorgia Meloni: एक्ट्रेस से सांसद बन चुकी कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. यहां से उन्हें शानदार जीत नसीब हुई और अब वे भाजपा की ओर से सांसद बन गई हैं.
कंगना रनौत पीएम मोदी की प्रशंसक भी हैं. वे कई मौको पर पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ चुकी हैं. जबकि अब एक बार फिर से पीएम मोदी ने कंगना का दिल जीत लिया है. पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक सेल्फी वीडियो चर्चा में है. इसे देखने के बाद कंगना भी पीएम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
कंगना ने कही यह बात
वहीं इस पर कंगना रनौत ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि, ''मोदी जी की सबसे प्यारी खूबियों में से एक यह है कि वे महिलाओं को हमेशा कंफर्टेबल रखते हैं. उन्हें यह एहसास दिलाते हैं कि उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि पीएम मेलोनी सोचती हैं कि मोदी जी उनकी टीम मेलोनी में हैं. पीएम मोदी हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाते हैं.''
चर्चा में पीएम मोदी-जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो
Hi friends, from #Melodi pic.twitter.com/OslCnWlB86
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 15, 2024
इटली में पीएम मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात काफी खास रही. दोनों नेता एक दूसरे से मिलकर बेहद खुश नजर आए. इस मौके पर मेलोनी ने नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो भी बनाया. दोनों वैश्विक लीडर्स के इस सेल्फी वीडियो को करोड़ों व्यूज मिले हैं.
हंसते-मुस्कुराते हुए दिखें मोदी और मेलोनी
Long live India-Italy friendship! 🇮🇳 🇮🇹 https://t.co/vtOv8lfO51
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2024
यह वीडियो खुद मेलोनी ने बनाया है. इसमें वे पीएम मोदी के साथ हंसती मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ''नमस्कार दोस्तों. मेलोडी की तरफ से.'' वहीं वीडियो में मेलोनी कह रही है कि हैलो मेलोडी (मेलोनी और मोदी). इसे पीएम मोदी ने भी अपने एक्स हैंडल से रीशेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि, ''भारत-इटली दोस्ती जिंदाबाद.''
जी-7 की बैठक में शामिल होने इटली पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के पीएम बने हैं. पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा इटली का रहा. हाल ही में पीएम मोदी जी-7 की बैठक में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इटली की पीएम मेलोनी के अलावा ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी.