फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अब राजनीति में उतरने के लिए तैयार Kangana Ranaut! लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा हिंट
Kangana Ranaut On Lok Sabha Elections: 2024 में 18वीं लोकसभा के चुनाव होने की उम्मीद है. ऐसे में जब द्वारका पहुंचीं कंगना से मीडिया ने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने बड़ा इशारा दे दिया.
![फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अब राजनीति में उतरने के लिए तैयार Kangana Ranaut! लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा हिंट Kangana Ranaut ready to enter in politics in Lok Sabha Elections after Tejas failure फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद अब राजनीति में उतरने के लिए तैयार Kangana Ranaut! लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा हिंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/30a215999d40b4a126b565b9182cd4ef1699014640707646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Lok Sabha Elections: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंंगना रनौत फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के बाद अब पॉलिटिक्स में एंट्री लेने की तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में हिंट देते हुए बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि कंगना हाल ही में श्री कृष्ण भगवान के दर्शन करने द्वारका गई थीं और इशी दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बात कह दी.
अगले साल यानी मई 2024 में 18वीं लोकसभा के चुनाव होने की उम्मीद है. ऐसे में जब द्वारका पहुंचीं कंगना से मीडिया ने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने इसका खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'श्री कृष्ण की कृपा रहेगी तो लड़ेंगे.'
View this post on Instagram
बीजेपी सरकार को एक्ट्रेस ने सराहा
श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने द्वारका पहुंची कंगना ने आगे बीजेपी की काफी तारीफ भी की. उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्रतिष्ठा को मुमकिन बनाने के लिए केंद्र सरकार को सराहा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार की कोशिशों की वजह से आज 600 सालों के स्ट्रगल के बाद हमें यह दिन देखने का मौका मिला है. हम धूमधाम से मंदिर को स्थापित करेंगे. सनातन धर्म का का झंडा पूरी दुनिया में लहराया जाना चाहिए.'
'फ्लॉप' हुई कंगना की 'तेजस'!
बता दें कि कंगना रनौत हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'तेजस' में दिखाई दी थीं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है. करीब 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कलेक्शन के लिए बॉक्स ऑफिस पर काफी जद्दोजहद कर रही है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav FIR: बेटे एल्विश यादव पर लगे संगीन आरोपों को पिता ने किया खारिज, कहा- 'बिल्कुल झूठा है'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)