Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात
Kangana Ranaut Yogi Adityanath First Meeting: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद कर एक पोस्ट शेयर किया है. यहां देखिए.
![Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात Kangana Ranaut recalled her first meeting With CM Yogi Adityanath shared post Kangana Ranaut को याद आई CM योगी संग अपनी पहली मुलाकात, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/080556ecb539f3de0ac18bee261a025b1681631230100454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Meeting With Yogi Adityanath: बी-टाउन की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत एक्टिंग और खूबसूरती में तो जलवा बिखेरती ही हैं, साथ ही उनके बयान भी चर्चा में रहते हैं. चाहे पॉलिटिक्स हो या फिर बॉलीवुड, कंगना हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं. अब कंगना रनौत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तारीफों के पुल बांध रही हैं. हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली मुलाकात को याद किया है.
कंगना ने याद की योगी जी संग अपनी पहली मुलाकात
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. ये क्लिप कंगना और सीएम योगी की पहली मुलाकात का है. इसके साथ ही कंगना ने ये भी बताया कि पहली मुलाकात में सीएम योगी ने उनसे क्या कहा था. वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, “योगी जी ने पहली भेंट में कहा, आप मेरी बहन हैं और आप की सुरक्षा से संबंधित कोई बात हो मुझे बतायें, ऐसे महान और सज्जन व्यक्तित्व योगी जी आपका यश और कीर्ति समस्त विश्व में फैले.”
कंगना रनौत ने की सीएम योगी की तारीफ
कंगना ने योगी आदित्यनाथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शास्त्र कहते हैं कि धर्म की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, अधर्म के नाश से होती है. अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है, जिन्होंने भारत का उद्धार किया है. जय श्री राम.
इस वजह से चर्चा में है यूपी
15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया के सामने हत्या हो गई. तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या की जिन्हें बाद में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का इसी हफ्ते पुलिस ने झांसी के पास एनकाउंटर किया है. इन्हीं मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वर्ग यूपी में कानून व्यवस्था खराब होने को लेकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है तो कुछ लोग, कुछ सेलिब्रेटि असद के एनकाउंटर मामले में कड़े एक्शन के लिए सीएम योगी की तारीफ भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Atiq Ahmad Killed: स्वरा भास्कर ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- ‘ये मजबूत शासन नहीं अराजकता है’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)