Kangana Ranaut On Female Lead Films: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत आमतौर पर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर स्टारडम को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी जर्नी पर बात की है. धाकड़ एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उन्होंने वीमेन लीड फिल्म्स को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने बड़े-बड़े ऑफर्स को ठुकरा दिया. 


कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'फिल्मों का यह लेटेस्ट ट्रेंड जहां महिलाओं को दीवार पर फूल बना दिया जाता है और उनके कपड़े और गरिमा को अपमानजनक तरीके से छीन लिया जाता है, यह डरावना है, मुझे उस समय की याद दिलाता है जब मैंने फिल्मों में एंट्री ली थी. उस समय के आसपास आइटम नंबर, छोटे-मोटे और उम्रदराज एक्टर्स के साथ लीड फीमेल कैरेक्टर्स करना आम बात थी.'



'अक्षय कुमार और सलमान खान को ना कहा...'
कंगना ने पोस्ट में आगे लिखा- 'कई सालों बाद पे पैरिटी की लड़ाई लड़ते हुए, गैंगस्टर, फैशन, वो लम्हे, क्वीन, मणिकर्णिका, थलाइवी, तेजस जैसी फीमेल लीड फिल्मों को एनकरेज करने की कोशिश की... मैंने कई पंख लगाए... वाईआरएफ और धर्मा फिल्म्स जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस को ना कह दिया. अक्षय कुमार, सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे बड़े हीरोज को ना कहा. इसलिए नहीं कि मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ है, बल्कि सिर्फ वीमेन एम्पावरमेंट के लिए.'


'महिलाओं के कैरेक्टर्स देखकर मुझे हैरानी होती है...'
आखिर में कंगना लिखती हैं, अब फिल्मों में महिलाओं के कैरेक्टर्स देखकर मुझे हैरानी होती है कि मैंने किस लिए इतनी मेहनत की, यह हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए डीमोटीवेट करने वाला और अपमानजनक है. दर्शकों को इस भारी गिरावट की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 18 Worldwide: दुनियाभर में 'डंकी' का दमदार कलेक्शन! हर रोज कर रही ताबड़तोड़ कमाई, देखें आंकड़े