Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. उनके बयान अक्सर चर्चाओं में भी रहते हैं. बॉलीवुड क्वीन कंगना कई मुद्दों पर अपनी राय रखती आई हैं. वो अक्सर अपने फैंस से भी बातें शेयर करती हैं. हाल ही में उनके एक फैन ने फॉलोअर्स खरीदने के बात कही. जिसके जवाब में कंगना ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनके फैंस के साथ हो रही बातों को कई लोग पढ़ें.

फैन ने दी कंगना को फॉलोअर्स खरीदने की सलाह
एक फैन ने कंगना को फॉलोअर्स खरीदने की सलाह देते हुए ट्विटर पर उनके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की पिक्चर के साथ पोस्ट किया, 'सीरियसली कंगना आप टॉप एक्ट्रेस हैं, आपको भी दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह फेक फॉलोअर्स खरीदने चाहिए, जिनकी आप उनसे बेहतर हकदार हैं'.








फैंस के साथ बातचीत को सीक्रेट रखना चाहती हैं कंगना
इसका जवाब देते हुए कंगना ने रिप्लाई किया, 'नहीं, नहीं, मैं नहीं चाहती कि बहुत सारे लोग मेरे फैंस के साथ मेरी पर्सनल कम्यूनिकेशन को देखें, जो केवल योग्य हैं वो कम भी हो जाएं तो अच्छा है... भगवान कृष्ण ने कहा है कि कोई भी मूल्यवान वस्तु आपको तब तक नहीं चढ़ानी चाहिए, जब तक कि मांगा न जाए ... इस तरह के काम के बुरे परिणाम होते हैं.'





कंगना के फैंस हुए इंप्रेस
कंगना के इस बेहतरीन जवाब से उनके फैंस काफी खुश हैं और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "बिल्कुल सही और नकली फॉलोअर्स की क्या जरूरत है. वो बाहरी दुनिया की असली शख्सियत हैं, और अंदर से भी बेहद प्यारी." वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, 'यही आपको दूसरों से अलग बनाता है. यही कारण है कि हम आपकी तारीफ करते हैं.'




कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने इमरजेंसी की शूटिंग पूरी की है. अब वो इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन काम में बिजी हैं. इसके अलावा वो तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 में भी नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: 'तुम्हारा कुछ नहीं होने वाला'- अपनी हाइट को लेकर Kangana Ranaut को सुनने पड़े थे ताने, एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे