क्या जल्द शादी करने वाली हैं Kangana Ranaut? 'इमरजेंसी' एक्ट्रेस ने बता दिया अपना वेडिंग प्लान
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने वेडिंग प्लान के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने बता दिया कि वे कब शादी कर सकती हैं.
![क्या जल्द शादी करने वाली हैं Kangana Ranaut? 'इमरजेंसी' एक्ट्रेस ने बता दिया अपना वेडिंग प्लान Kangana Ranaut Revealed her Wedding Plan know when emergency actress will get married क्या जल्द शादी करने वाली हैं Kangana Ranaut? 'इमरजेंसी' एक्ट्रेस ने बता दिया अपना वेडिंग प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/86c4f490d1107a68cb08f2028a68739d1726720630175209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Her Wedding Plan: एक्टर से सांसद बनीं कंगना रनौत फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं, यहां तक कि अपनी शादी के प्लान पर भी. हाल ही में एक इंटरव्यू में, हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने अपने वेडिंग प्लान का खुलासा किया है.
कब शादी कर रही हैं कंगना रनौत?
दरअसल न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने अपनी शादी की प्लानिंग पर बात की. एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन ने कहा, ''मैं निश्चित रूप से शादी करना चाहती हूं.'' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने वर्तमान सांसद कार्यकाल के दौरान शादी करेंगी, तो कंगना ने जवाब दिया, "उम्मीद है, उसके बाद तो करने का फ़ायदा ही नहीं है फ़िर."
क्या इमरजेंसी की रिलीज के बाद शादी करेंगी कंगना?
यह पूछे जाने पर कि फैंस कब एक्ट्रेस से शादी की अनाउंसमेंट की उम्मीद कर सकते हैं? इस पर कंगना रनौत ने मजाक में कहा, "पहले मेरी फिल्म ('इमरजेंसी') रिलीज हो जाए, फिर हम बात करेंगे."
View this post on Instagram
कंगना ने कहा था पार्टनर होना जरूरी है
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की है. राज शमानी के साथ हाल ही में एक पॉडकास्ट एपिसोड में, अभिनेत्री ने लाइफ में एक पार्टनर होने की जरूरत पर बात की थी. उन्होंने कहा था, "किसी साथी के बिना रहना मुश्किल है. किसी साथी के बिना रहना आसान नहीं है. हर किसी के पास एक साथी होना चाहिए. यह जरूरी है. एक साथी के साथ भी यह मुश्किल है, एक साथी के बिना और भी मुश्किल है."
कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को उन्होंने सोलो डायरेक्ट किया है. फिल्म में कंगना ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया हैं. पहले ये फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस पर सिख समुदाय द्वारा आपत्ति उठाए जाने और सीबीएफसी से सर्टिफिकेशन ना मिलने के बाद इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन्ड कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें:-अपने बेटे आरव को क्यों फर्स्ट क्लास में ट्रैवल नहीं करने देते Akshay Kumar? एक्टर ने बताई थी चौंकाने वाली वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)