Kangana Ranaut On Rejecting A-Lister Actors: अपनी बेबाकी के लिए पॉपुलर 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच कंगना रनौत ने फिल्मों को लेकर अपनी चॉइस पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने अक्षय कुमार और रणबीर कपूर की फिल्में रिजेक्ट कर दीं.


राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट ने कंगना रनौत ने कहा कि वे फीमेल लीडिंग फिल्म्स करना चाहती रही हैं, ताकि महिलाओं को मजबूती मिले. एक्ट्रेस ने कहा - 'मैंने उनकी फिल्मों को ना कहा क्योंकि उनकी फिल्में प्रोटोटाइप हैं जिनमें हिरोइन के दो सीन और एक गाना है.' 



'कोई खान आपको कामयाब नहीं बना सकता...'
कंगना रनौत ने आगे कहा- 'मैं उन महिलाओं के लिए अपना बेस्ट करना चाहती थी जो मेरे बाद आने वाली थीं और कोई भी खान ऐसा नहीं कर सकता. कोई खान आपको कामयाब नहीं बना सकता, कोई कुमार आपको कामयाब नहीं बना सकता, कोई कपूर आपको सक्सेसफुल नहीं बना सकता.' 



कंगना ने ठुकराईं अक्षय-रणबीर की फिल्में!
कंगना ने बताया कि उन्होंने अक्षय कुमार और रणबीर कपूर जैसे ए-लिस्टर एक्टर्स की फिल्मों को ना कहा. एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मैंने रणबीर कपूर की फिल्मों को ना कहा, मैंने अक्षय कुमार की फिल्मों को ना कहा. मैं ये प्रोटोटाइप नहीं बनना चाहती थी कि सिर्फ एक हीरो ही एक हिरोइन को सक्सेसफुल बना सकता है.'



'सभी खान मेरे लिए बहुत अच्छे हैं...'
इसके अलावा कंगना रनौत ने बताया कि बॉलीवुड के खान का उनके साथ कैसा बर्ताव है. उन्होंने कहा- 'सभी खान मेरे लिए बहुत अच्छे हैं, वे मेरे लिए बहुत दयालु हैं और उन्होंने कभी मेरे साथ बदतमीजी नहीं की.'



मंडी से सांसद हैं कंगना 
बता दें कि कंगना रनौत ने इसी साल राजनीति जॉइन की है. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभी चुनाव लड़ा था. चुनाव में एक्ट्रेस को जीत हासिल हुई और अब वे एक्ट्रेस के साथ-साथ बीजेपी सांसद भी हैं.


ये भी पढ़ें: Thangalaan Box Office Collection Day 3: 'स्त्री 2' के बाद बवाल काट रही चियान विक्रम की 'थंगलान'! इन फिल्मों को दे रही करारी मात