Kangana Ranaut On Parents: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों को लेकर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब कंगना रनौत ने अपने पैरेंट्स को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि आज के माता-पिता अपने बच्चों के साथ जैसा बिहेव करते हैं वैसा उनके साथ नहीं होता था. अगर वह दुर्व्यवहार करती थीं, तो मार पड़ जाती थी.


अपने पैरेंट्स को डेडिकेट किया ये स्पेशल नोट


कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि अधिकतर लोग असफलता को लेकर अपने पैरेंट्स और पैरेंटिंग को दोष देते हैं, लेकिन मैंने इसे लेकर एक अलग तरह से अनुभव किया है. कंगना ने इस स्पेशल नोट को अपने पैरेंट्स को डेडिकेट किया है, जो उन्होंने उनकी बेहतरीन परवरिश के लिए किया है.




पैरेंट्स के लिए अनुशासन से ऊपर कुछ नहीं 


कंगना रनौत ने कहा कि कि आज जब बच्चे पैदा होते हैं, तो पैरेंट्स उन्हें पैम्पर करते हैं, लेकिन मेरे पैरेंट्स ऐसे नहीं थे. अगर हम दुर्व्यवहार करते थे, तो थप्पड़ पड़ते थे और उनके लिए अनुशासन से ऊपर कुछ नहीं था.


स्कूल छोड़ने पर पिता ने कही थी ये बात 


कंगना (Kangana Ranaut) ने ये भी बताया कि जब उन्होंने स्कूल ड्रॉप करने का फैसला किया था, तब पिता ने उन्हें निकल जाने के लिए कहा था. उन्होंने पोस्ट में बताया कि पापा ने अपने बिजनेस से पैसे निकालकर उनकी पढ़ाई में लगाया था. चंडीगढ़ के बेस्ट स्कूल में एडमिशन करवाया, लेकिन जब उन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ा, तो पिता ने उन्हें गुस्से में आकर चले जाने के लिए कहा और उन्होंने वैसा ही किया. कंगना ने पिता के उन शब्दों को मैजिक वर्ड्स बताया है.


पोस्ट के आखिर में कंगना रनौत ने लिखा कि माता-पिता ने जो कुछ भी उनके लिए किया है, वह उसकी शुक्रगुजार हैं. इसके साथ ही कंगना ने उन्हें बेस्ट पैरेंट्स बताया है.


यह भी पढ़ें-Kishore DS Marriage: टीवी एक्ट्रेस प्रीति संग शादी करने वाले हैं किशोर डीएस, खूबसूरत वीडियो शेयर कर की अनाउंसमेंट