कंगना रनौत को क्यों मजबूरी में बेचना पड़ा मुंबई वाला बंगला, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Why Kangana Sell Her Mumbai Office: कंगना रनौत ने हाल ही में अपना मुंबई वाला बंगला बेच दिया है जिसमें उनका ऑफिस था. अब ऑफिस बेचने के पीछे की कंगना ने वजह बताई है.
Why Kangana Sell Her Mumbai Office: कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को पोस्टपोन करने की वजह से कंगना बहुत नाराज हैं. इसी बीच उन्हें अपना मुंबई वाला बंगला बेचना पड़ा था जिस पर कभी बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था. कंगना ने इस बंगले को 32 करोड़ में बेच दिया है. अब कंगना ने इस बंगले को बेचने के पीछे की वजह बताई है. आखिर उन्हें ये घर क्यों बेचना पड़ा था.
कंगना ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा- 'मेरी फिल्म रिलीज होने जा रही थी. मैंने अपनी सारी पर्सनल प्रॉपर्टी इस फिल्म पर लगा दी थी. अब ये रिलीज नहीं हुई है. वैसे भी, संपत्तियां इसी के लिए होती हैं - संकट के समय के लिए.'
बीएमसी ने चलाया था बुलडोजर
कंगना का ये बंगला बांद्रा के पाली हिल्स में था. जिसे उन्होंने 2017 में 20 करोड़ में खरीदा था. 2019 में उन्होंने इसी बंगले में अपना ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म शुरू किया था. उसके एक साल बाद 2020 में बीएमसी ने बंगले के अवैध हिस्से को ढहा दिया था. कंगना ने कहा था कि उन्हें इस तोड़फोड़ के लिए मुआवज़ा मिलना चाहिए, लेकिन उन्होंने यह विचार छोड़ दिया क्योंकि यह टैक्सपेयर का पैसा है. कंगना ने अंधेरी में ₹1.56 करोड़ में एक नया ऑफ़िस भी खरीदा है.
कंगना की फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो ये 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी मगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से इसकी रिलीज को रोक दिया गया था. कंगना ने फिल्म के पोस्टपोन होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. कंगना ने लिखा था- भारी मन से मैं यह घोषणा करती हूं कि मेरे निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी को पोस्टपोन कर दिया गया है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट का वेट कर रहे हैं, नई रिलीज की तारीख जल्द ही अनाउंस की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद.
ये भी पढ़ें: इस शख्स ने कई एक्टर्स को रातोंरात बनाया स्टार, पर नहीं बचा पाए अपने बेटे का करियर