Kangana Ranaut Reviews Oppenheimer: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म ओपेनहाइमर देख ली है. उन्होंने फिल्म का रिव्यू किया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्रिस्टोफर नोलन की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म. हमारे समय की सबसे जरुरी फिल्म. मैं इतनी एक्साइटेड हूं कि मैं नहीं चाहती थी कि ये खत्म हो... इसमें वो सब कुछ है जो मुझे पसंद है. मुझे फिजिक्स और पॉलिटिक्स का शौक है. शानदार. वंडरफुल.'
कंगना ने किया ओपेनहाइमर का रिव्यू
इस वीडियो में वो बोलती दिख रही हैं, 'दोस्तों मैं फिल्म ओपेनहाइमर देखकर आ रही हूं. ये एक फिजिसिस्ट की कहानी है, जो वर्ल्ड वॉर 2 में अमेरिका के लिए परमाणु बम बनाते हैं. मेरा फेवरेट पार्ट भगवद गीता और भगवान विष्णु का रेफरेंस है, जब वो अपने अंदर के विष्णु को चैनलाइज करते हैं. जाइए देखिए. बेहद प्यारी फिल्म है.'
बता दें कि इस वीडियो में कंगना को एक कार के अंदर बैठे देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर का टॉप पहना है. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप उनके लुक को निखार रहा है.
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म धाकड़ में देखा गया था. ये फिल्म फैंस को पसंद नहीं आई थी. अब उनके पास तीन बड़ी फिल्में हैं. वो फिल्म तेजस, इमरजेंसी और चंद्रमुखी 2 में दिखेंगी.
कंगना ने प्रोडेक्शन हाउस भी खोला है. उनके प्रोडेक्शन हाउस की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू रिलीज हो गई है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं. इस फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले थे.
ये भी पढ़ें- IN PICS: हाथों में हाथ डाले डिनर डेट पर सपॉट हुए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, पैपराजी को देख ब्लश करते दिखे एक्टर