बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) को लेकर सुर्खियों हैं. कंगना के फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं. 10 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला रहा है, लेकिन ऐसी खबर आई है, जिससे कंगना और फिल्म के मेकर्स को झटका लग सकता है.


बताया जा रहा है कि फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है. इस फिल्म से कंगना रनौत और मेकर्स दोनों को ही खासा उम्मीदें हैं. कंगना ने जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था. हालांकि फैंस का मानना है कि फिल्म का असली मजा इसे बड़े परदे पर देखने से ही आने वाला है ऐसे में सिनेमा फैंस फिल्म को देखने के लिए पायरेटेड वर्जन नहीं बल्कि बड़े परदे का ही रुख कर रहे हैं. 


फिल्म का तमाम क्रिटिक्स ने शानदार रिव्यू और रेटिंग से नवाजा है.  



इस वजह से हो रही है कंगना की जमकर तारीफ 


यह फिल्म कंगना के करियर की सबसे अच्छी फिल्म कही जा सकती है. फिल्म में एक्ट्रेस की मेहनत साफ देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी फैंस लगातार कंगना की थलाइवी के लिए तारीफ कर रहे हैं. ये फिल्म तमिलनाडु की पांच बार मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की लाइफ पर आधारित है, जिन्होंने काफी कम उम्र में तमिल सिनेमा में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जल्द ही उन्हें ऊंचा मुकाम भी हासिल हुआ. बता दें कि 'थलाइवी' हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है.



ये भी पढ़ें :-


Sai Dharam Tej Accident: टॉलीवुड अभिनेता साई धरम तेज का हुआ बाइक एक्सीटेंड, अस्पताल में भर्ती


Javed Akhtar on Taliban: तालिबान से 'हाथ मिलाने' को तैयार देशों को लेकर जावेद अख्तर ने कही ये बात