'छोटा विलेन बनाएंगे...उसकी करतूते ही ऐसी हैं', करण जौहर को लेकर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत
Kangana Ranaut On Karan Johar: कंगना रनौत ने फिल्म मेकर करण जौहर को अपनी बायोपिक में छोटे विलेन का रोल देने की बात कह दी. एक्ट्रेस ने करण को 'चालाक' तक घोषित कर दिया.
Kangana Ranaut On Karan Johar: कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड-ड्रामा 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच वे इंटरव्यूज देती दिख रही हैं और अलग-अलग मुद्दों पर बात करती नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने करण जौहर को अपनी बायोपिक में छोटे विलेन का रोल देने की बात कह दी. कंगना ने फिल्म मेकर को 'चालाक' तक घोषित कर दिया.
लल्लनटॉप को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत से इस बारे में पूछा गया एक बार उन्होंने कहा था कि अगर उनकी बायोपिक बनी तो करण जौहर उसमें स्टीरियोटिपिकल विलेन बनेंगे. कंगना ने इसपर कहा कि अब उनकी बायोपिक में ऐसे छोटे-मोटी और लोकल विलेन नहीं बनेंगे.
'इसको अभी छोटा विलेन बनाएंगे...'
कंगना रनौत ने कहा- 'अब तो मेरी बायोपिक में बड़े लेवल पर, बड़े वाले विलेन होंगे. ये छोटे, मोटे विलेन नहीं. लोकल नहीं! इसको अभी छोटा विलेन बनाएंगे! अब अच्छे, बड़े-बड़े विलेन आएंगे मेरी जिंदगी में. इसके बाद कंगना से कॉफी विद करण एपिसोड के बारे में पूछा गया जब एक्ट्रेस ने नेपोटिज्म का पिछलग्गू कह दिया था. इसपर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म मेकर को चालाक कह दिया.'
'वो बहुत चालाक, बहुत क्लासिस्ट है...'
'इमरजेंसी' एक्ट्रेस ने करण जौहर को लेकर कहा- 'उसको पता है, लेकिन ऐसा ही है कि उसको पता है! वो बहुत चालाक, बहुत क्लासिस्ट है. वो इस बात से हैरान रह गया कि मैंने इसे उसे ऐसा जवाब दिया.'
View this post on Instagram
6 सितंबर को रिलीज हो रही 'इमरजेंसी'
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. उनके अलावा एक्ट्रेस महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Collection Day 17: 'स्त्री 2' ने किया ऐतिहासिक कलेक्शन, 500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म