Kangana Ranaut Tantrum: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ कंगना रनौत अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. उनकी दमदार एक्टिंग की तो हर कोई तारीफ करता है. लेकिन वो कई अवसरों पर अपनी राय रखने के कारण चर्चा में आ जाती हैं. हालांकि, फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर वो चर्चा में हैं. फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना ना सिर्फ एक्टिंग कर रही हैं बल्कि प्रोड्यूसर भी वही हैं. 


'अब समझीं प्रोड्यूसर की तकलीफ'
कंगना कहती हैं कि प्रोड्यूसर बनने के बाद उन्हें एक्टर्स की ओर से की जाने वाली डिमांड का मतलब समझ आ रहा है. कंगना कहती हैं कि सेट पर मेरी डिमांड एक डीवा की तरह होती थी, मनपसंद कमरा ना मिलने पर शूट से मना कर देती थीं. कंगना कहती है- आज यही रियलिटी चेक मेरे साथ हो रहा है. कर्म का फल मिल रहा है. मैंने अपने भाई से एक दिन कहा था कि ये मेरे कर्मों का नतीजा है. हम भी कहा करते थे कि हमें ये होटल चाहिए, वो कमरा चाहिए नहीं तो हम शूट पर नहीं आएंगे. 


अब प्रोड्यूसर बनने के बाद कंगना को भी वही सारी डिमांड झेलनी पड़ रही है. कंगना कहती हैं कि वो हमेशा से जमीन से जुड़ी रहीं. उन्हें फेक लोग एकदम पसंद नहीं हैं. उन्हें फेक लोगों से नफरत है.  






सलमान-अक्षय-रणबीर को लेकर क्या कहा
कंगना रनौत ने कहा कि सलमान खान से उनके अच्छे रिश्ते हैं. सिद्धार्थ कन्नन के शो में उन्होंने कहा कि सलमान खान ने उन्हें बजरंगी भाईजान और सुल्तान के लिए रोल भी ऑफर किया था लेकिन मैंने मना कर दिया था. इसी तरह कंगना ने कहा कि अक्षय कुमार उनके साथ फिल्म करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी. कंगना रनौत ने कहा कि खुद रणबीर कपूर उनके घर आए थे एक ऑफर लेकर. रणबीर कपूर चाहते थे कि मैं संजू में काम कर लूं, पर मैंने रोल मना कर दिया था.


जमकर कर रही हैं इमरजेंसी का प्रमोशन
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म 1975 में देश में लगी इमरजेंसी पर बनी है. 


ये भी पढ़ें- बेटी को ऑनस्क्रीन बिकिनी पहने देख कैसा था मां हेमी मालिनी का रिएक्शन? ईशा देओल ने किया खुलासा