कंगना रनौत ने कहा- हिमाचल की होने की वजह से लोग मुझे जज करते थे
कंगना रनौत ने कहा कि हिमाचल फिल्म शूट के लिए एक नई पसंदीदा जगह बन गई है. शुरुआत में मैं जब लोगों से यह कहती थी कि मैं हिमाचल से हूं, लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, और वो मेरे दूरदराज के गांव से आने की वजह से मुझे जज करते थे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपने ट्विटर अकाउंट पर खूब एक्टिव नज़र आती हैं. हर रोज़ वो अपने ट्वीट की वजह से चर्चा में भी बनी रहती हैं. अब बीते रोज़ उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा कि हिमाचल प्रदेश की होने की वजह से उन्हें जज किया जाता था.
ट्विटर पर कंगना रनौत ने कहा, "हिमाचल फिल्म शूट के लिए एक नई पसंदीदा जगह बन गई है. शुरुआत में मैं जब लोगों से यह कहती थी कि मैं हिमाचल से हूं, लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, और वो मेरे दूरदराज के गांव से आने की वजह से मुझे जज करते थे. वाणिज्यिक रूप से यहां अच्छा विकास हुआ है, चलिए पर्यावरणीय नज़रिए से भी इसे लाभकारी बनाते हैं."
एक अलग ट्वीट में अभिनेत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता फैलाई. कंगना ने कहा, "हिमाचल प्रदेश आइए लेकिन प्लास्टिक खासकर के खाली बोतल और चिप्स के पैकेट जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को यहां-वहां नहीं फेंके. यह खूबसूरत घाटी(स्फीति घाटी) कुछ दिनों में बड़ा कचरा का ढेर बन सकता है, अगर वहां असभ्य शहरी पहुंच जाएं. कृपया ऐसा न करें."
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने बीते रोज़ कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया और एक हफ्ते में पेश होने को कहा. मुंबई पुलिस के नोटिस पर कंगना ने अपने ही अंदाज़ में तंज़ किया.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "बहुत याद आती है k-k-k-k-k-कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी.''
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में किसी केस की जांच के लिए CBI को पहले लेनी होगी इजाजत