Chhapaak: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर के मुद्दे पर बेस्ड है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को दीपिका की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. खासकर उनको जो कभी ना कभी इस तरह के हमले का शिकार हुई हैं. कंगना की बहन रंगोली के साथ भी इस तरह का हमला हो चुका है. फिल्म छपाक का ट्रेलर देखने के बाद कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर मेघना गुलजार को धन्यवाद किया है.
दरअसल कंगना ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कहती दिखाई दे रही हैं, "हाल ही में मैंने फिल्म छपाक का ट्रेलर देखा. इस ट्रेलर को देखने के बाद मुझे मेरी बहन पर हुए एसिड अटैक की बुरी यादें ताजा हो गई. अपने और अपने परिवार की खातिर मेरी बहन रंगोली की हिम्मत मुझे हर मुश्किल हालात से पंगा लेने के लिए प्रेरित करती है. उसकी मुस्कुराहट ही मुझे हर दर्द से पंगा लेने की वजह देती है. आज मैं और मेरा परिवार मेघना गुलजार और दीपिका को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने इस मुद्दे पर फिल्म बनाई ताकी इससे झूझ रहे जांबाज हौंसलों को हिम्मत मिले जो अपनी जिंदगी से हार मान बैठे हैं."
वीडियो में कंगना ने आगे कहा, "इस फिल्म से उन दरिंदो के मुंह पर तमाचा पड़ा है, जो अपनी हरकत में तो कामयाब हो गए, पर अपने इरादों में नहीं. जिस चेहरे को बिगाड़ कर उन्होंने किसी की हिम्मत को तोड़ दी थी, आज इस फिल्म से हर चेहरा खिल उठेगा और जीत जाएगी उनके जज्बे की खूबसूरती. आशा करती हूं इस साल तेजाब की बिक्री पर पंगा हो ताकी ये देश एसिड अटैक फ्री हो सके. अंत में टीम छपाक को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं."
बता दें कि दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर के मुद्दे पर आधारित है. इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर के जज्बे को दर्शाया गया है. गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक का शिकार हो चुकी हैं जिसके बाद कंगना इस फिल्म को अपने आप से काफी रिलेट कर रही हैं. ये फिल्म इस शुक्रवार यानी दस जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें
दीपिका चाहें कुछ बोलीं नहीं ,लेकिन उनका हमारे साथ खड़ा होना ही काफी है-JNU छात्र
मुश्किल में फंसे अक्षय कुमार, निरमा टीवी एड देख भड़के लोग, पुलिस में की शिकायत
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड