दिल्ली में ऑक्सीजन की कथित बर्बादी पर बोलीं कंगना रनौत, देश को ऑक्सीजन नहीं मानवता की जरूरत
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता बना हुआ है. हाल ही में दिए एक विवादित बयान की वजह से ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
देश के हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी परेशानी का सामना कर रही हैं. हाल ही में एक बयान के चलते उनका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था जिसके बाद कंगना अपनी बात सभी के सामने रखने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का यूज करने लगीं. इसके साथ ही वो अपनी बड़ी बहन रंगोली चंदेल के साथ भी इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से पोस्ट कर रही हैं.
देश को ऑक्सीजन की नहीं मानवता की जरूरत है
अब शुक्रवार को उन्होंने अपनी एक पोस्ट में दिल्ली में बर्बाद की जा रही ऑक्सीजन को लेकर लिखा कि भारत को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है. इसे धर्मा की जरूरत है और लोगों को भगवान से डरने की भी जरूरत है.और ईश्वर से डरने की आवश्यकता है. गिद्धों शर्म करो. इसके अलावा एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, हमारे देश में इतने चोर हैं कि यहां ऑक्सीजन की नहीं बल्कि मानवता को ईमानदारी की जरूरत है.
मेरे पास और भी प्लेटफार्म हैं जहां मैं आवाज उठा सकती हूं
वहीं इससे पहले अपने ट्विटर अकाउंट बंद करने को लेकर कंगना ने कहा था कि, ट्विटर ने मेरे प्वाइंट को सिद्ध कर दिया है कि वे जन्म से अमेरिकी है. उन्हें लगता है एक सफेद व्यक्ति भारत में रहने वाले व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार है. वो आपको बताना चाहते हैं कि क्या सोचना, बोलना और क्या करना है. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि, अभी भी मेरे पास कई प्लेटफॉर्म हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने और अपने विचार रखने के लिए कर सकती हूं.
ये भी पढ़ें-
सिद्धार्थ को लोगों ने बताया 'साउथ की स्वरा भास्कर', एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया ने जीता लोगों का दिल