'तुम्हारी भी तो एक बेटी है...', जब अक्षय कुमार के एक सवाल पर कंगना रनौत ने दिया था ऐसा जवाब
Kangana Ranaut On Akshay Kumar: कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि उन्होंने कई बार अक्षय कुमार की फिल्में रिजेक्ट की हैं. जब अक्षय ने कंगना से इसकी वजह पूछी तो एक्ट्रेस ने उन्हें चौंकाने वाले जवाब दिया.
!['तुम्हारी भी तो एक बेटी है...', जब अक्षय कुमार के एक सवाल पर कंगना रनौत ने दिया था ऐसा जवाब Kangana ranaut said you also have daughter to akshay kumar when he asked actress about rejecting roles for his films 'तुम्हारी भी तो एक बेटी है...', जब अक्षय कुमार के एक सवाल पर कंगना रनौत ने दिया था ऐसा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/b0913403a6774e85739b2f0611d90c571724760167571646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut On Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के चलते आय दिन चर्चा में रहती हैं. इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच कंगना इंटरव्यूज दे रही हैं और नए-नए राज खोल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने कई बार अक्षय कुमार की फिल्में रिजेक्ट कर दी. जब अक्षय ने कंगना से इसकी वजह पूछी तो एक्ट्रेस ने उन्हें चौंकाने वाले जवाब दिया.
नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के लिए बुलाया था. लेकिन कंगना ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. इसके बाद भी उन्हें अक्षय कुमार की कई फिल्मों के लिए ऑफर मिले लेकिन कंगना ने सभी को ठुकरा दिया. ऐसे में अक्षय कुमार ने उनसे एक सवाल कर डाला.
'आपकी भी एक बेटी है...'
कंगना ने कहा- 'अक्षय कुमार ने मुझे सिंह इज़ ब्लिंग के लिए बुलाया था. फिर उन्होंने मुझे कुछ फिल्मों के लिए दोबारा बुलाया. फिर उन्होंने पूछा कि क्या आपको मुझसे कोई दिक्कत है कंगना? मैंने कहा सर मुझे सच में आपसे कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने पूछा तो फिर क्यों? मैं तुम्हें इतने अच्छे रोल दे रहा हूं. मैंने कहा प्लीज समझें, आपकी भी एक बेटी है. हम महिलाओं के लिए अखंडता चाहते हैं.'
कंगना ने ठुकराया संजय लीला भंसाली की फिल्म का रोल
बता दें इसी इंटरव्यू में कंगना रनौत ने ये खुलासा भी किया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम लीला' में उन्हें एक आइटम नंबर ऑफर हुआ था. लेकिन कंगना ने इसे करने से मना कर दिया और बाद में ये आइटम नंबर प्रियंका चोपड़ा ने किया था.
ये भी पढ़ें: 'तुम एक अच्छे पिता बनोगे...' शादी के दिन सामंथा प्रभु ने नागा चैतन्य को लेकर कही थी ऐसी बात, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)