Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो कंगना के बारे में खुलकर बात कर पाते हैं. हाल ही में हिंदी सिनेमा के एक्शन किंग विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने फिल्म धाकड़ (Dhaakad) में कंगना रनौत के एक्शन सीन्स को देखकर उनकी जमकर तारीफ की है. ऐसे में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने विद्युत के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 


कंगना ने विद्युत को बताया बेस्ट एक्शन हीरो


कमाल के मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर विद्युत जामवाल एक्शन के बादशाह कहे जाते हैं. हाल ही में विद्युत जामवाल ने अपनी आने वाली फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कंगना रनौत की जमकर तारीफ की. विद्युत ने फिल्म धाकड़ में कंगना के एक्शन को काफी धांसू करार दिया है. इस बीच विद्युत के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में विद्युत के इंटरव्यू की तस्वीरों को पोस्ट कर लिखा है कि देश के सबसे बेस्ट एक्शन हीरो ने मेरे एक्शन सीन्स को सराहा है.



ओटीटी पर रिलीज होगी धाकड़


इतना ही नहीं एक अन्य स्टोरी में कंगना रनौत ने खुदा हाफिज 2 (Khuda Haafiz 2) एक्टर विद्युत जामवाल को धन्यवाद कहा है. बतौर कंगना विद्युत की तरफ से तारीफ एक अवॉर्ड के सम्मान की तरह है. इसके साथ ही कंगना रनौत ने लोगों से ओटीटी प्लेटफॉर्म अपनी फिल्म धाकड़ देखने की अपील की है. मालूम हो की कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल की धाकड़ 1 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर रिलीज की जाएगी. 


Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड


Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...