Kangana Ranaut Emergency: बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म को लेकर फैंस के साथ कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि 'इमरजेंसी' एक म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें 5 गाने होंगे. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के सेट की झलक भी दिखाई है.
म्यूजिकल-ड्रामा है 'इमरजेंसी'
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर 'इमरजेंसी' के सेट से एक बीटीएस तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज सेट पर कोरियोग्राफर है. डायरेक्टर इसे आसानी ले सकते हैं. खैर, इमरजेंसी में पांच गाने हैं. ये एक म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म हैं. मुझे नहीं पता कि लोग इमरजेंसी में गानों की उम्मीद क्यों नहीं करते हैं. मुझे म्यूजिक बहुत पसंद है. इसमें एक गाना अब तक का 10 मिनट से भी ज्यादा लंबा हो सकता है. म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश ने म्यूजिक दिया है'.
कंगना ने हाल ही में इमरजेंसी फिल्म का असम शेड्यूल कम्प्लीट किया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी थी.
क्या होगी इमरजेंसी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ईर्द गिर्द घूमेगी. इसके साथ ही फिल्म में साल 1975 में लगी इमरजेंसी के दौर को दिखाया जाएगा. फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. दिलचस्प बात ये है कि वह खुद इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं. इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे सितारे दिखेंगे. पिछले साल जून में कंगना ने फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू की थी.
बॉक्स ऑफिस पर पिटी 'धाकड़'
बता दें कि साल 2022 में कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ रिलीज हुई थी, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिला. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. हालत ये हुई कि रिलीज के कुछ दिनों बाद ही फिल्म के शोज कैंसिल होने लगे थे. इस मूवी में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल जैसे मंझे हुए सितारों ने काम किया था.