(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र जीत पर कंगना रनौत ने पीएम मोदी को बताया ‘ब्रांड’, तो स्वरा भास्कर पर कसा तंज, कहा- ‘खिसियानी बिल्ली...’
Kangana Ranaut on PM Modi and Swara Bhaskar: कंगना रनौत ने जहां पीएम मोदी को ब्रांड बताया है वहीं कांग्रेस पार्टी को लेकर एक्ट्रेस ने बोला है कि ये अब एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है.
Kangana Ranaut on PM Modi and Swara Bhaskar: मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर खुशी जताई है. कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत का श्रेय दिया. इसके साथ ही कंगना ने स्वरा भास्कर पर तंज कसा है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान ‘पंगा’ एक्ट्रेस ने कहा, “आज भारत की जनता ब्रांड पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है. देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में जाना जाता था. आज कांग्रेस पार्टी एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है. आज के समय में लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है. लोग आज अब स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं.“
View this post on Instagram
पीएम मोदी पर क्या बोलीं कंगना?
कंगना रनौत ने आगे कहा “पीएम अजेय हैं और उन्हें अजेय भारत की जनता ने बनाया है. मैं एक धार्मिक ख्यालों वाली हूं और इसलिए मैं मानती हूं कि पीएम का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है. ऐसे तपस्वी और आदर्शवादी इंसान कहां मिलते हैं.“ वहीं, महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, “महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी. भाजपा एक ही सिद्धांत पर चलती है. भाजपा में कार्यकर्ता और नेता सभी एक समान है.“
स्वरा भास्कर पर कसा तंज
कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की हार को लेकर भी तंज कसा. ‘तनु वेड्स मनु’ एक्ट्रेस ने कहा उनका हाल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है. मैंने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान देखा कि आज वहां का बच्चा-बच्चा, मोदी-मोदी कह रहा है, जो लोग देश को तोड़ने की बात करते थे जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है.
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके निर्देशन में तैयार फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी) की भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा फिल्म इमरजेंसी में मिलिंद सोमन और महिला चौधरी भी अहम रोल में हैं.
और पढ़ें: ना कोई फिल्म ना सीरियल, फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं राखी सावंत