(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने आयरन मैन के सूट को बताया कर्ण के कवच से प्रेरित, दिया ये बड़ा बयान
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कहा है कि एवेंजर फ्रेंचाइजी भारतीय पौराणिक महाकाव्य महाभारत और हिंदू धार्मिक ग्रंथ वेदों से प्रेरित है. उन्होंने थॉर की तुलना अपने हथौड़े मजोलनिर से की, हनुमान के साथ उसकी गदा पकड़े हुए.
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कहा है कि एवेंजर फ्रेंचाइजी भारतीय पौराणिक महाकाव्य महाभारत और हिंदू धार्मिक ग्रंथ वेदों से प्रेरित है. उन्होंने थॉर की तुलना अपने हथौड़े मजोलनिर से की, हनुमान के साथ उसकी गदा पकड़े हुए. कंगना जल्द ही एक्शन फिल्म 'धाकड़' में दिखाई देंगी जिसे भारत की पहली महिला प्रधान जासूस थ्रिलर के रूप में देखा जा रहा है. रजनीश घई द्वारा निर्देशित, धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं. फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ईटाइम्स के साथ में, कंगना से पूछा गया कि क्या वह भारतीय पौराणिक दृष्टिकोण या सुपरहीरो की भूमिका निभाने की हॉलीवुड शैली को चुनेंगी. उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से भारतीय दृष्टिकोण अपनाऊंगी. मुझे लगता है कि पश्चिम हमारी पौराणिक कथाओं से बहुत उधार लेता है. जब मैं 'आयरन मैन' जैसे उनके सुपरहीरो को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि उनका कवच महाभारत से कर्ण के कवच से संबंधित हो सकता है. हथौड़ा चलाने वाला थोर हनुमानजी और उनके गदा (गदा) से तुलना की जा सकती है. मुझे लगा कि एवेंजर्स भी महाभारत से प्रेरित थे."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, "उनका दृश्य दृष्टिकोण अलग है, लेकिन इन सुपरहीरो कहानियों की उत्पत्ति हमारे वेदों से बेहद प्रेरित है. वे इस तथ्य को भी स्वीकार करते हैं. इसी तरह, मैं भी कुछ मूल करना चाहती हूं और क्यों सीमित होना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें
Mahesh Babu के सपोर्ट में उतरीं Kangana Ranaut, बोलीं- बॉलीवुड से उन्हें मिले कई ऑफर लेकिन...