Kangana Ranaut ने संसद परिसर के अंदर फिल्म की शूटिंग करने की मांगी परमिशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट
Kangana Ranaut Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने संसद परिसर के अंदर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है.
![Kangana Ranaut ने संसद परिसर के अंदर फिल्म की शूटिंग करने की मांगी परमिशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट Kangana Ranaut seeks permission from Lok Sabha Secretariat for shooting her film inside Parliament premises Kangana Ranaut ने संसद परिसर के अंदर फिल्म की शूटिंग करने की मांगी परमिशन, सामने आया ये बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/c837c8f3b14b420c9f7863cda1bfedea1671374234481612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने संसद परिसर के अंदर अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है, लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें अनुमति नहीं मिलने की संभावना है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट करते हुए बताई है. पीटीआई ने सोर्स के आधार पर बताया कि कंगना रनौत का लेटर विचाराधीन है, लेकिन उन्हें अनुमति मिलने की संभवना नहीं है.
निजी संस्था को नहीं है शूटिंग की परमिशन
पीटीआई को एक सोर्स ने बताया कि कंगना रनौत ने लेटर लिखकर लोकसभा सचिवालय से संसद परिसर में इमरजेंसी पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने के लिए रिक्वेस्ट की है. आम तौर पर निजी संस्थाओं को संसद परिसर में शूटिंग या फिर वीडियोग्राफी करने की परमिशन नहीं दी जाती है. सोर्स ने ये भी बताया कि अगर आधिकारिक या फिर सरकारी के काम के लिए शूटिंग की जा रही है, तो ये अलग बात है.
सोर्स ने आगे बताया कि दूरदर्शन और संसद टीवी को संसद के अंदर किसी प्रोग्राम या फिर इवेंट को शूटिंग करने की इजाजत है. किसी निजी संस्था को शूटिंग करने की इजाजत दी गई हो, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.
फिल्म की डायरेक्टर भी हैं कंगना
बता दें कि इमरजेंसी (Emergency) फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई है. इस फिल्म को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है. वह इसका निर्देशन कर रही हैं और प्रोड्यूसर भी वह खुद हैं. इमरजेंसी फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. इस मूवी की कहानी साल 1975 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है. पिछली बार कंगना रनौत फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
यह भी पढ़ें- तो 'आर या पार' के लिए Aditya Rawal ने सीखी थी ये पुरानी आर्ट, एक्टर ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)