बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) इन दिनों अपने भाईयों की शादी की तैयारियों में बिज़ी हैं. जल्द ही घर में दो - दो भाईयों की शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं. और रस्में भी शुरु हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद कंगना अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दे रही हैं. वहीं आज उन्होंने भाई करण की हल्दी सेरेमनी की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें सभी बहनें हल्दी लगाती हुई नज़र आ रही हैं.
भाई अक्षत-करण की होने वाली है शादी
आपको बता दें कि कंगना रनौत के दोनों भाईयों अक्षत और करण की शादी होने जा रही है. जिसकी तैयारियों में कंगना जी जान से जुटी हुई हैं. वहीं कंगना शादी से पहले होने वाली रस्मों की वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं जिसमें वो खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं. खास बात ये है कि तीन हफ्तों में घर में दो शादियां होनी है लिहाज़ा उनके घर में इसकी काफी रौनक देखी जा रही है. आज उनके भाई करण की हल्दी की रस्म हुई.
कंगना ने ट्विटर पर हल्दी की रस्म की वीडियो शेयर करते हुए लिखा -
लाल रंग की ड्रेस पहने नज़र आई कंगना
कंगना रनौत ने करण की हल्दी सेरेमनी के लिए लाल रंग का आफटफिट चुना जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं. इस दौरान उनकी बहन रंगोली के साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्य भी दिखे जो सभी हल्दी सेरेमनी का लुत्फ उठा रहे थे.
अक्षत की हल्दी का वीडियो भी किया था शेयर
वहीं इससे दो दिन पहले भाई अक्षत की हल्दी का वीडियो भी कंगना ने शेयर किया था. जिसमें दोनों बहनें साड़ियां पहने दिखाई दी थीं. कंगना ने इस सेरेमनी के लिए ग्रीनीश गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी पहनी थी और इसके साथ भारी नेकलेस और ईयरिंग कैरी किए थे. जिसमें वो काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
जल्द ही थलाइवी में नज़र आएंगी कंगना
एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही थलाइवी फिल्म में नज़र आने वाली हैं. जो जयललिता पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना जयललिता के रोल में ही दिखेंगी। फिलहाल वो इसी की शूटिंग में बिज़ी हैं लेकिन फिल्म से टाइम निकालकर वो भाईयों की शादी से जुड़ी हर रस्म में शामिल हो रही हैं. वहीं थलाइवी के अलावा वो तेजस और धाकड़ में भी नज़र आएंगी.