Kangana Ranaut Memory Of Karwa Chauth: अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करवा चौथ को लेकर अपने बचपन की यादों को शेयर किया है. साथ ही उन लोगों को भी नसीहत दी है जो इस व्रत का मजाक उड़ाते हैं. कंगना ने बताया कि किस तरह से जब वो छोटी थी तो उनके घर में इस प्यार और समर्पण के इस त्योहार को मनाया जाता था. उनकी दादी, चाची किस तरह से इस दिन सजती संवरती थी और पूरे दिन भूखी प्यासी रहकर पति की लंबी आयु की कामना करती थीं. 


कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, जहां करवा चौथ के व्रत को धूमधाम से मनाया जाता है. कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करवा चौथ की उन यादों का जिक्र किया और लिखा कि "बड़े होकर, मैंने अपनी दादी, माँ और चाची को और आसपास की सारी महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते देखा है. उन्होंने मेहंदी लगाती, नेलपेंट लगाती, गाने गाती, दुल्हनों की तरह सजती, घर का पूरा माहौल बदल जाता, घर के मर्द मजाक उड़ाते कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वो अब तक किचन में नहीं गईं. मुझे वो सब दिन बहुत याद आते हैं, इस व्रत को करने वाली सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं और जो नहीं करते हैं वो उनका मजाक न उड़ाएं."



कंगना ने आगे ये भी बताया कि उन्हें ये त्योहार क्यों पसंद है? उन्होंने लिखा, "करवा चौथ की बहुत सारी चीजे मुझे पसंद हैं. पहली बात ये एक महिला के तौर पर आप चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए लेकिन आपको इस दिन अपने खास दिन को फिर से जीने का मौका मिलता है जब वो दुल्हन की तरह सजती हैं. दूसरा, चाहे साल भर आप कितना भी लड़े, लेकिन महत्ता कम नहीं, वो उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. तीसरी बात ये कि महिलाएं उस दिन काम नहीं करती और पुरुषों को उनकी जरुरत का एहसास होता है. और जब महिलाओं चांद निकलने का इंतजार करती हैं तो पुरुषों को इसकी ज्यादा चिंता होने लगती हैं. मेरे घर में पुरुषों का ये तनाव देखा है. वो बार-बार छत से ऊपर नीचे भागते हैं और आखिरी बात ये कि स्कूल से छुट्टी मिली, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाई और पापा के खाने का मजा लिया, ये दिन पुरानी यादों से भरा है."


ये भी पढ़ें-
पहले तलाक पर छलका शेफाली जरीवाला का दर्द, कहा- मेरे पास पैसे थे इसलिए हो पाई अलग


Rohit Shetty की गोद में लेटे Akshay Kumar का Katrina ने बनाया मजेदार वीडियो, भागते नजर आए खिलाड़ी