नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जब भी कुछ बोलती हैं उस पर काफी समय तक बहस चलती है. कुछ दिनों पहले कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और तभी से फिर इस मुद्दे पर खूब चर्चा हो रही है. इस बार बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कंगना को निशाने पर लिया है और कहा है कि वो हमेशा 'वुमेन कार्ड' खेलती हैं.
एक शो के प्रमोशनल कार्यक्रम में फराह ने बिना किसी का नाम लिए कहा, ''मैं किसी का नाम नहीं लूंगी. मैं इस मामले में नहीं पड़ना चाहती लेकिन हर बार आप 'वुमेन कार्ड' खेलती है. मैं मानती हूं कि फेमिनिज्म (नारीवाद) बराबरी में है. मैं इन चीजों को अलग नजर से देखती हूं. इस मामले में महिला को हटाकर उनकी जगह पर पुरूष को रख लीजिए और फिर मामले को समझने की कोशिश करिए.''
आगे उन्होंने कहा, ''मान लीजिए इस मामले में एक लड़का (ऋतिक) लोगों के सामने आकर अपनी बात लड़की की तरह रखता तो लोग उस लड़के का जीना मुश्किल कर देते. लोग उसे बेइज्जत करते और जेल पहुंचा देते.’’
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अपनी फिल्म सिमरन को प्रमोट करने पहुंची कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक, आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई राज खोले थे. कंगना ने कहा था कि जिस तरह ऋतिक रोशन ने उनको बदनाम किया है उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद आदित्य पंचोली ने कहा था कि वो कंगना के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे तो वहीं ऋतिक के सपोर्ट में उनकी एक्स-वाइफ सुजैन उतरी थीं और कहा था कि सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता.
इसी महीने कंगना की फिल्म 'सिमरन' 25 तारीख को रिलीज होने वाली है. यहां देखें ट्रेलर
यहां पढ़ें-
नेपोटिज़्म पर करीना कपूर- बॉलीवुड में अगर आलिया हैं तो कंगना रनौत भी हैं!