कंगना रनौत का शो लॉकअप सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहा है. लॉकअप के सुर्खियों में लगातार रहने का कारण इसके विवादित कंटेस्टेंट्स माने जा रहे हैं. लॉकअप पहले हफ्ते में रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद तीसरे हफ्ते में भी धमाल मचा रहा है. शो में अब तक 15 कंटेस्टेंट शामिल हो चुके हैं, वहीं अब दो नए लोगों के आने की खबर सामने आई है. कंगना रनौत के शो में 15वें कंटेस्टेंट के रूप में चेतन हंसराज की एंट्री हुई थी लेकिन अब एक्टर और मॉल मंदाना करीमी अपना जलवा दिखाने के लिए आने वाली हैं. बिग बॉस सीजन 9 में सेकेंड रनरअप रह चुकीं मंदाना करीमी लॉकअप का हिस्सा बनने जा रही हैं. मंदाना करीमी के साथ ब्लॉगर अजमा फल्लाह भी रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लेंगी.
ऑल्ट बालाजी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लॉकअप शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के बारे में खुलासा किया गया है. नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदाना करीमी और अजमा फल्लाह के हाथों में हथकड़ी है. वहीं बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'कंगना की गिरफ्त में आए हैं दो और कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज.' प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'कंट्रोवर्सी और खबरों के बीच फंसे ये दो कैदी, अब खेलेंगे अत्याचारी खेल.'
मंदाना करीमी बिग बॉस सीजन 9 में विजेता की ट्राफी से बस दो कदम की दूरी पर बाहर हो गई थीं. वहीं अजमा फल्लाह एक ब्यूटी ब्लॉग हैं जिन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो स्पिल्टिस्विला के पिछले सीजन में हिस्सा लिया था. बता दें लॉकअप में इन दिनों सारा खान और उनके एक्स हस्बैंड अली मर्चेंट खूब पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. वहीं मुन्नवर फारुकी और अंजली की बढ़ती करीबियों पर सायशा शिंदे नाराज नजर आ रही हैं. लॉकअप शो टीवी पर नहीं बल्कि एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर रात 10.30 बजे स्ट्रीम किया जाता है.
करण कुंद्रा के हाथ लगी बॉलीवुड फिल्म ! इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग बड़े पर्दे पर आएंगे नजर
लॉकअप में हिंसक हुईं अंजली अरोड़ा और पायल रोहतगी, किसी ने काटा तो किसी ने मारा!