मुंबई: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. छपाक ट्रेलर को काफी सरहाना मिल रही है. ट्रेलर देखने के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने मेघना गुलजार और दीपिका पादुकोण की तारीफ की है. खुद एसिड अटैक सर्वाइवर रह चुकीं रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा 'वाह, सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. अमेजिंग'. साथ ही उन्होंने दीपिका और छपाक फिल्म डायरेक्टर मेघना गुलजार को ट्विटर पर टैग भी किया.


इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि मेघना और दीपिका इस फिल्म से बहुत आंसू कमाएंगी. इस अटैक के बाद जो भी मैंने और मेरे परिवार ने झेला था, वो मौत से भी बदतर था. एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को इस देश तक पहुंचाने की जरूरत है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि ये फिल्म काम कर जाए. बता दें कि कंगना ने रंगोली के इलाज के साथ उनके प्लास्टिक सर्जरी की जिम्मेदारी उठाई थी.


https://twitter.com/Rangoli_A/status/1204312351505207297

छपाक फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. छपाक फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. साल  2005 में लक्ष्मी अग्रवाल पर दिनदहाड़े एसिड अटैक किया गया था. एसिड अटैक के चलते उनका पूरा चेहरा खराब हो गया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. लक्ष्मी अग्रवाल के बुलंद हौसंलों की वजह से लोकल दुकानों में एसिड और कैमिकल की बिक्री को लेकर कड़ा कानून बना.


https://twitter.com/Rangoli_A/status/1204318335078301696

फिल्म का ट्रेलर काफी इमोशनल है. ट्रेलर के एक सीन में दीपिका कहती है 'नाक नहीं है, कान नहीं है. झुमके कहां लटकाउंगी' फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाती नजर आएंगी.