प्रियंका- दीपिका और अनुष्का के हाथ धोने वाले वीडियोज को रंगोली ने बताया बेकार, सितारों को कहा बेफकूफ
अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली ने हाथ धोने वाले वीडियोज को लेकर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को आड़े हाथों लिया है.
![प्रियंका- दीपिका और अनुष्का के हाथ धोने वाले वीडियोज को रंगोली ने बताया बेकार, सितारों को कहा बेफकूफ Kangana Ranaut sister trolls priyanka anushka deepika stars for safe hands challenge videos प्रियंका- दीपिका और अनुष्का के हाथ धोने वाले वीडियोज को रंगोली ने बताया बेकार, सितारों को कहा बेफकूफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/04132817/pjimage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर हैं. रंगोली के ट्वीट आए दिन वायरल होते रहते हैं. अब रंगोली ने हाथ धोने वाले वीडियोज को लेकर प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन यानी WHO ने सभी से घरों में रहने और बार बार अपने हाथों को साबुन से धोना बहुत जरूरी बताया था. इसके बाद जागरुकता फैलाने के लिए दीपिका से लेकर प्रियंका सभी ने सोशल मीडिया पर #SafeHandsChallenge स्वीकारते हुए अपने हाथ धोते वीडियोज शेयर किए थे.
इसी को लेकर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने #SafeHandsChallenge लेने वाले स्टार्स को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें बेवकूफ बताया है.
😂😂😂nice one!!! those celebrities videos are so lame teaching how to turn the tap on create lather from soap how to rub your hands and wash off the soap, ha ha what fools https://t.co/1q8wfqzWkE
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'मैं हाथ धोने का तरीका भूल गया था. फिर एक सेलेब्रिटी की हाथ धोने वाली वीडियो देखी. अब मैं फिर से हाथ धोने लगा हूं. दुनिया में इंसानियत अभी बाकी है. इसपर रंगोली ने जवाब देते हुए सेलेब्रिटीज को बेवकूफ बताया.
रंगोली चंदेल ने लिखा, "अच्छा है. वो सेलेब्रिटी एकदम बेकार हैं. वो तुम्हें नल चलाना, साबुन लगाना और हाथ धोना दिखा रहे हैं. कैसे बेवकूफ हैं.' बता दें कि कंगना ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में डोनेशन भी कर दी है.
ये पहली बार नहीं है जब रंगोली ने सेलेब्स को लेकर ऐसा ट्वीट किया है बल्कि इससे पहले भी बेबाक अंदाज बड़े-बड़े सेलेब्स को यूं की ललकारती दिखाई दी हैं. आपको बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक देश भर में कोरोना वायरस के भारत में 3108 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 229 लोगों के रिकवर किया जा चुका है तो वहीं 62 लोगों के मौत हो गई है. भारत में इस महामारी से निपटने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन का ऐलान किया है.
Thank You @DrTedros, for nominating me for the #SafeHands Challenge!#COVID19 surely is an uphill health and public safety task, but all of us are in this fight together!I further nominate @rogerfederer,@Cristiano and @imVkohli to take up this challenge! #coronavirus #StaySafe https://t.co/45glSxXkqP pic.twitter.com/7s7R4pIrrL
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 17, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)