नई दिल्ली: अपने बोल्ड बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत ने अब एक बार फिर निर्देशक करण जौहर पर निशाना साधा है. हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कंगना ने बॉलीवुड में चल रहे मीटू मूवमेंट पर उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं कंगना ने करण के शो 'कॉफी विद करण' को लेकर भी बयान दिया.


इस दौरान कंगना ने कहा, 'मैं MeToo पर हर रोज बात कर रही हूं, लेकिन इसे लेकर अधिक महत्वपूर्ण और ज्यादा लोगों को आगे आना चाहिए. ये मामला किसी एक व्यक्ति से जुड़ा नहीं है ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पर बात करनी चाहिए. कुछ महत्वपूर्ण लोग जैसे शबाना आजमी और करण जौहर को भी इस पर आगे आना चाहिए. '


#MeToo: विकी कौशल के पिता पर लगा आरोप, महिला ने कहा- फोन पर दिखाने लगे थे पोर्न


कंगना ने आगे कहा, 'मैंने करण के शो के प्रोमो देखे, जिसमें वो बकवास बातें करते दिख रहे हैं.ये उसके साथ सो रहा है वो उसके साथ, लड़कियां बार्बी डॉल की तरह लग रही हैं. ये सब नहीं चलेगा, जो पुरुष महिलाओं को कपड़ों की तरह इस्तेमाल करते हैं उन्हें क्यों ग्लोरीफाई किया जाता है. कभी किसी महिला को क्यों नहीं ऐसे मामलों पर ग्लोरीफाई किया जाता?अब हमें थोड़ा आगे बढ़ने की जरूरत है.'


कैंसर के बाद अब #MeToo पर बोलीं ताहिरा, अक्सर रिश्तेदार ही निकलते हैं दोषी


साथ ही कंगना ने सवाल उठाया कि ए लिस्ट एक्टर्स अपने मीटू वाकये क्यों शेयर नहीं कर रहे, उन्हें भी आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा, आज जब इंडस्ट्री में एक बड़े बदलाव की मुहीम चल रही है तो ए लिस्ट एक्टर्स चुप क्यों हैं. अभी तक सिर्फ मैंने अपना मीटू शेयर किया है.आप लोग भी  आगे आइए.