Kangana Ranaut On Vamika Kohli: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज और कमाल की एक्टिंग के लिए काफी जानी जाती हैं. आए दिन किसी न किसी वजह से कंगना का नाम सुर्खियां बटोरता रहता है. इस बीच कंगना रनौत ने ट्विटर पर उस बच्चे के माता पिता को खरी खोटी सुनाई है. जिसने आईपीएल 16 के एक मैच के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली के लिए प्रपोजल प्ले कार्ड दिखाया है.
कंगना ने निकाली अपनी भड़ास
हाल ही में आईपीएल 2023 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया है. इस मुकाबले का एक वाक्या सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच के दौरान हाथ में प्लेकार्ड लिए हुए एक बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्लेकार्ड पर लिखा है- 'हाय विराट कोहली अंकल क्या मैं आपकी बेटी वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं.'
इस प्लेकार्ड को लेकर इस बच्चे के पेरेंट्स की काफी आलोचना की जा रही है. इस पर अब कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉर्डन या कूल नहीं बल्कि अश्लील और फूल लगते हो.' इस तरह से कंगना रनौत ने इस बच्चे के पेरेंट्स पर जमकर भड़ास निकाली है और खरी-खोटी सुनाई है.
कंगना की ये फिल्में हैं लाइन में
इसके अलावा गौर करें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के वर्कफ्रंट के बारे में तो इसमें एक्ट्रेस की फिल्म 'इमरजेंसी' शामिल है. इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में अदा करेंगी. इसके अलावा साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म 'चंद्रमुखी' के पार्ट 2 में भी कंगना लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें-Dasara OTT Release Out: ‘दसरा’ की OTT रिलीज डेट आउट, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होगी नानी की फिल्म