Kangana Ranaut On Singer Shubh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती रहती हैं. वहीं अब कंगना रनौत ने कथित तौर पर पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन करने के लिए कॉन्ट्रोवर्शियल सिंगर शुभ पर निशाना साधा है.


मंगलवार को, तेजस एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर सिंगर शुभ की क्लास लगा दी. दरअसल खबरें हैं कि शुभ ने एक कॉन्सर्ट के दौरान पंजाब का नक्शा और इंदिरा गांधी की हत्या की तारीख का जिक्र किया था. इस पर कंगना रनौत ने सवाल ख़ड़े किए हैं.


कंगना ने ट्वीट कर पंजाबी सिंगर शुभ पर खड़े किए सवाल
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “ “उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मनाया गया, जिन्हें उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया था. जब आप पर रक्षा करने का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल करके उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी चाहिए, तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है. ”


कंगना ने आगे लिखा, “किसी को एक बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर शर्म आनी चाहिए जो निहत्थी और अनजान थी, एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है शुभम जी। शर्म करो!!!"


 






क्यों हो रहा पंजाबी सिंगर शुभ को लेकर विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिंगर शुभी की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वे एक हुडी को भीड़ को दिखाते नजर आ रहे हैं. इस हुड़ी पर पंजाब के नक्शे पर इंदिरा गांधी की हत्या की तारीख लिखी हुई थी. बता दें कि इससे पहले ही सिंगर पंजाब का नक्शा पोस्ट कर विवादों में आ चुके हैं. शुभ कनाडा से हैं और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम है.उनकी भारत और कनाडा ही नहीं अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी काफी फैन फॉलोइंग है.


कंगना अपनी फिल्म इमरजेंसी में निभा रही है इंदिरा गांधी का रोल
दिलचस्प बात यह है कि यह ऐसे समय में आया है जब कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी पर भी काम कर रही हैं. फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. एक्ट्रेस न सिर्फ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं बल्कि इसका निर्देशन भी कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: -Karwa Chauth 2023: कियारा आडवाणी ने पति Sidharth Malhotra के लिए रखा पहला करवा चौथ का व्रत, एक्ट्रेस ने अपनी सरगी से लेकर मेहंदी तक की दिखाई झलक