Kangana Ranaut Slapped Controversy: एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत का थप्पड़ कांड इस वक्त काफी चर्चा में है. बीते दिन एक महिला सीआईएसएफ की जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने वाली जवान किसान आंदोलन के दौरान कंगना द्वारा दिए गए 100-100 रुपये वाले बयान को लेकर गुस्से में थी.


हालांकि इस घटना के बाद से उसको सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सीआईएसएफ की ओर से भी स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने कंगना का समर्थन किया है, वहीं विशाल ददलानी ने सीआईएसएफ जवान को नौकरी ऑफर कर दी. 


देवोलीना भट्टाचार्जी
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कंगना रनौत का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान कंगना और सीआईएसएफ जवान के बीच हुई घटना के बारे में जानकर काफी दुख हुआ. इस तरीके की हरकतें सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हैं. यह केवल थप्पड़ नहीं है, बल्कि इंडियन सिक्योरिटी का मसला है और यह बेहद खरनाक हो सकता है’. 




मीका सिंह
मीका सिंह ने भी कंगना रनौत का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘हम पंजाबी लोग पूरी दुनिया में अपनी सेवा के लिए मशहूर हैं. एयरपोर्ट पर कंगना के साथ जो भी हुआ, वह सुनकर बुरा लगा. कॉन्सटेबल उस वक्त ड्यूटी पर थीं और उनका काम लोगों की सुरक्षा को देखना था. ऐसे में अगर किसी निजी कारण से पैसेंजर के साथ खराब व्यवहार करना गलत है. अगर आपको गुस्सा दिखाना था तो सिविल ड्रेस में बाहर दिखाते. ऐसे में अब खामियाजा पंजाब की महिलाओं को भुगतना पड़ेगा, वह नौकरी से हाथ धो बैठेंगी’. 






विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री ने भी कंगना रनौत का समर्थन करते हुए लिखा, हर समझदार व्यक्ति को कंगना का समर्थन करना चाहिए. मैं समझदार क्यों कह रहा हूं? इस बात को केवल समझदार लोग ही समझते हैं, क्योंकि उनको पता है कि यह लोकतंत्र के लिए कितना खतरनाक है. जो लोग कंगना पर हंस रहे हैं, उनको यह पता होना चाहिए कि आपके पोस्ट भी कितने लोगों को पसंद नहीं आते हैं’.






उर्फी जावेद
इस लिस्ट में उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है. उन्होंने कहा है, ‘मैं कंगना रनौत से राजनीतिक रूप से सहमत नहीं हूं, लेकिन हिंसा के खिलाफ हूं. चाहे आप उनसे कितना भी असहमत क्यों न हों, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है. हिंसा कभी कोई समाधान नहीं होता है’.  




विशाल ददलानी
इन सितारों ने कंगना रनौत को सपोर्ट किया है, वहीं विशाल ददलानी एक्ट्रेस के खिलाफ हैं. उन्होंने थप्पड़ कांड का वीडियो पोस्ट कर लिखा, मैं कभी किसी हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन इस सीआईएसएफ कर्मी का गुस्सा समझता हूं. अगर सीआईएसएफ इस जवान के साथ कोई कार्रवाई करती है, तो मैं इसे सुनिश्चित करूंगा कि उसे कहीं नौकरी जरूर मिले’. इसके बाद वह कंगना का सपोर्ट करने वालों पर बोले, ‘डुंगाना के पक्ष में जो भी लोग हैं, अगर उसने कहा होता कि आपकी मां 100 रुपये में उपलब्ध होती है, तब आप क्या करते’?






यह भी पढ़ें: 'क्वीन' को देख चिल्लाए चिराग पासवान, फिर कंगना रनौत ने लगा लिया गले, 13 साल पुराना है दोनों का रिश्ता