Vikramaditya Singh on Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को आज यानी 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF गार्ड ने थप्पड़ मार दिया. कंगना ने आरोप लगाया है और एक्शन की मांग की है. कंगना मंडी से दिल्ली आ रही थीं और उसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ ये सबकुछ हो गया. कंगना के साथ हुई इस घटना पर कई नेताओं ने टिप्पणी की है जिसमें विक्रमादित्य सिंह भी हैं. 


कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता कंगना रनौत के विरोधी दल में खड़े थे. दो दिन पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए और कंगना ने विक्रमादित्य को हराया है. इसके बाद भी उन्होंने कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' का विरोध किया है.


कंगना रनौत के 'थप्पड़ कांड' पर विक्रमादित्य ने क्या कहा?


मंडी लोकसभा में कंहना रनौत के विरोधी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के साथ हुए 'थप्पड़ कांड' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले में विक्रमादित्य ने कहा, 'ये बहुत दुर्गभाग्यपूर्ण हैं. ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए, खासकर एक महिला जो अब संसद की मेंबर हैं. किसान आंदोलन को लेकर सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल की कुछ शिकायतें थीं, लेकिन किसी पर ऐसा हमला करना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसकी निंदा करते हुए सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं.'  






बता दें, सीआईएसएफ डीजी ने महिला पर सख्त कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मीडिया कर्मियो ने चंडीगढ़ के एसपी के एस संधू से इसपर सवाल किया तो उन्होंने सटीक जवाब दिया. एसपी ने कहा, 'सीआईएसएफ कमांडेंट साहब ने बुलाया, मैं जांच के लिए एयरपोर्ट जा रहा हूं, इसके बाद आपको जानकारी दूंगा.'


दो दिन पहले ही विक्रमादित्य को कंगना ने हराया


कंगना रनौत पहली बार राजनीति में किस्मत आजमाने आईं और जीत हासिल की. बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया था. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आया और कंगना की जीत हुई. कंगना रनौत ने विरोधी पार्टी कांग्रेस नेता विक्रमादित्य को 74,755 वोट्स से करारी हार दी है. इस तरह कंगना रनौत की राजनीति में दमदार शुरुआत हुई है.


कंगना रनौत का 'थप्पड़ कांड' का पूरा मामला


सांसद कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली जा रही थीं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत बिना कुछ बोले बाहर निकल आईं.


दिल्ली पहुंचकर कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और दूसरे सीनियर से मुलाकात की. इसके बाद सीआईएसएफ महिला गार्ड कुलविंदर कौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और सस्पेंड कर दिया गया. इसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों को सारी बात बताई और कहा कि वो सेफ हैं.


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut को थप्पड़ मारने वाली CISF महिला जवान सस्पेंड, एक्ट्रेस बोलीं- इसने मुझे मारा और गालियां दीं