Kangana Ranut Upcoming Film Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रेकी में बिजी हैं. बीते दिन एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ आउटिंग की थी. इसकी कई तस्वीरें कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. तस्वीरों में कंगना फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन की सर्च में एक नदी और घने जंगल में नजर आ रही हैं.
कंगना ने शेयर की कई तस्वीरें
तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, "टेक- रेकी इमर्जेंसी नवंबर/2022." तस्वीरों में कंगना ऑलिव ग्रीन कलर की जैकेट और टाइट्स में नदी के पास एक चट्टान से दूसरी चट्टान पर जंप करते हुए नजर आ रही हैं. वह एक चट्टान पर चिल करते हुए भी दिखाई दी. वहीं दूसरी तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड ट्रैक सूट और ब्लैक कैप में भी नजर आईं.
फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स
कई फैंस ने दावा किया कि तस्वीरें असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के पास की हैं एक फैन ने लिखा, 'कार्बी आंगलोंग में आपका वेलकम है मैम. हमारी जगह पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मैम." एक अन्य ने लिखा, "हमारे असम में आपका स्वागत है."
नदी में लड़खड़ाते दिखीं कंगना
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई और तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में कंगना एक चट्टान को पकड़ने की कोशिश करते हुए नदी में लड़खड़ाते हुए भी दिख रही हैं. उन्होंने लिखा, "जब आप काफी एक्साइटेड हो जाते हैं तो यही होता है." एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी टीम के सदस्यों को "सेट सोल्जर" भी कहा.
‘इमरजेंसी’ में कंगना इंदिरा गांधी का रोल निभाएंगी
बता दें कि ‘इमरजेंसी’ कंगना की पहली सोलो डायेक्शन में बनने वाली फिल्म है. ये पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना दिवंगत राजनेता की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े अहम रोल प्ले करेंगे.
ये भी पढ़ें:- ' हर साल भाड़े पर पति और बॉयफ्रेंड लेती हैं', Rakhi Sawant पर फिर भड़कीं Sherlyn Chopra