Kangana Ranaut: बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के बाद हर तरफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. मुहम्मद पैगेंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर कई लोग नूपुर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर उतर आएं हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा जगत का एक बड़ा तबका नूपुर के समर्थम में मौजूद हैं. जिसमें बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत का (Kangana Ranaut) नाम भी शामिल है. नूपुर शर्मा के सपोर्ट में एक बार फिर से कंगना रनौत ने अपनी बात रखी है और बड़ा बयान दिया है. 


दरअसल मुहम्मद पैगेंबर के बारे में विवादित टिप्पणी करने पर भारतीय जनता पार्टी अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पहले ही पार्टी से निलंबित कर चुकी है. लेकिन उसके बाद भी देशभर में उनके बयान को लेकर जमकर बवाल मच रहा है. इस पूरे मामले पर फिलहाल कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया है. कंगना रनौत ने अपने ऑफशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी के जरिए कहा, 'मेरे कई मुस्लिम दोस्त शराब का सेवन, करते हैं. धुम्रपान करते हैं. बुर्खा नहीं पहनते और ऐसे काम को करते हैं, जो उनके धर्म में करना गुनाह माना जाता है. उसके बाद भी उनसे किसी को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन नूपुर शर्मा ने अगर कुछ बोल दिया तो वह अपराधी हो गईं.'




पहले भी नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरी हैं कंगना रनौत


यह पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत बीजेपी (BJP) की सस्पेंडिड नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में मैदान में उतरी हैं. इससे पहले जब बीजेपी ने नूपुर शर्मा का पार्टी से संस्पेड किया था, तब कंगना ने रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि 'जब हमारे हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है, तो हम कोर्ट जाते हैं'. कंगना रनौत अपने इन बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. 


Kimi Katkar: जानिए अब कहां हैं ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल, इस फिल्म की रिलीज के बाद रातोंरात बन गई थीं स्टार!


Entertainment News Live Updates: K-Pop ग्रुप BTS ने नए एल्बम Proof से मचाया धमाल, शेखर सुमन को कॉमेडी में इस चीज़ की खलती है कमी